पैसे के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद मारपीट में युवक की मौत दो गिरफ्तार

पैसे के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद मारपीट में युवक की मौत दो गिरफ्तार

*_गुरसहायगंज आज गुरसहायगंज अन्तर्गत मोहल्ला रामकृृृृृृृृृष्णनगर के पास सर्विस रोड के किनारे स्थित बगिया में तथाकथित जुआ खेलते समय पैसे के लेन-देन को लेकर आपसी वाद-विवाद व मारपीट के दौरान रंजीत गुप्ता (उम्र करीब 28 वर्ष, जाति बनिया) पुत्र रामनरेश गुप्ता निवासी मोहल्ला रामकृृृृृृृृृष्ण नगर कस्बा व थाना गुरसहायगंज मूर्छित हो गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रंजीत गुप्ता को सीएचसी गुरसहागंज ले जाया गया, जहाॅ चिकित्सकों द्वारा परीक्षणोपरान्त रंजीत गुप्ता को मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी मनिया प्रजापति (उम्र करीब 25 वर्ष, जाति कुम्हार) पुत्र पुत्तीलाल प्रजापति निवासी मोहल्ला रामकृृृृृृृृृष्ण नगर कस्बा व थाना गुरसहायगंज को हिरासत में लेकर थाना गुरसहायगंज लाया गया है तथा मृतक रंजीत गुप्ता के शव को सीएचसी गुरसहायगंज से पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी कन्नौज भेजा गया है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ है कि मृतक रंजीत गुप्ता शादीशुदा है तथा कस्बा गुरसहायगंज में गोलगप्पे का ढेला लगाता है, जबकि आरोपी मनिया प्रजापति गोवा में आइस्क्रीम बेचने का काम करता है तथा विगत करीब एक माह से घर आया हुआ है। दोनों के घरों के बीच की दूरी करीब 400 मीटर है। बताया जा रहा है कि दोपहर में बगिया में दोनों पक्षों द्वारा शराब पीकर जुआं खेला जा रहा था, इसी समय 14 हजार रूपये के लेन-देन को लेकर हुये वाद-विवाद/मारपीट के दौरान रंजीत गुप्ता जमीन पर गिरकर मूर्छित हो गया था। मृतक रंजीत गुप्ता उपरोक्त के शरीर पर जाहिरा चोट नहीं है। स्थानीय पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।, वहीं परिजनों का रो रो बुरा हाल है वहीं उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई करने को कहा है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपनी कथनी को 8 वर्षों से किया पूरा:सुरजीत ज्याणी

Wed Jun 8 , 2022
प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपनी कथनी को 8 वर्षों से किया पूरा:सुरजीत ज्याणी प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक नेतृत्व ने देश में 8 साल की भाजपा सरकार में देश के सर्वांगीण विकासीय युग की हुई शुरुआत:सुरजीत ज्याणी मोदी सरकार के 7 सफलतम वर्षों की उपलबिधयों तथा […]

You May Like

Breaking News

advertisement