अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार


आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 फूलपुर मनोज कुमार यादव व रोहित कुमार आ0निरीक्षक मेहनगर मय स्टाफ प्र0आ0सि0 राजेन्द्र नाथ यादव व आ0सि0शैलेस सिंह के साथ क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे कि मुखबिर खास के जरिये अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की सूचना मिली। इस सूचना पर विश्वास करके SHO बरदह विनोद कुमार से सम्पर्क कर मय फोर्स सोहौली मोड पर बुलाया गया ।इस सचूना पर SHO बरदह द्वारा सेकेण्ड मोबाइल व ईगल मोबाइल को सोहौली मोड़ पर आने के लिए बताया गया । सभी लोग सोहौली मोड़ पर मिलकर उक्त सूचना के सम्बन्ध में आपस मे बातचीत कर एक राय होकर मौके पर प्रस्थान किया। मौके पर देहदुआर गाँव में ईट भट्ठें पर एक बारगी सम्पूर्ण फोर्स घेरा बन्दी किया गया ओर तलाशी के दौरान दो व्यक्ति भागने लगे जिन्हे दौड़ाकर घेर कर पकडा गया व उन्ही के द्वारा निशानदेही पर बाहर मिट्टी में दबे हुए लगभग 1050 KG लहन को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया व 6 सफेद रंग के प्लास्टिक के पिपिया में लगभग 65 ली0अबैध कच्ची शराब (महुवा की ) बरामद की गयी। पकडे गये मौके पर जिनके निशानदेही से लहन व शराब बरामद किया गया। उनका नाम व पता पूछने पर क्रमशः सुभाष चौहान पुत्र अर्जून चौहान नि0जगदीशपुर थाना बरदह आजमगढ व राजनाथ S/O मोतीलाल जगदीशपुर थाना बरदह आजमगढ बताया गया । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि भट्ठें के मुनीम (नाम व पता अज्ञात) द्वारा हम लोगों के माध्यम से शराब बना कर बिक्री की जाती है। अभियुक्तो द्वारा किया गया यह कृत आ0अधिनियम की धारा 60(1) का अपराध बता कर समय करीब 18.40 बजे हिरासत में लिया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पूछताछ का विवरण– भट्ठें के मुनीम (नाम व पता अज्ञात )द्वारा हम लोगों के माध्यम से शराब बना कर बिक्री की जाती है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सुभाष चौहान पुत्र अर्जून चौहान नि0जगदीशपुर थाना बरदह आजमगढ
2- राजनाथ S/Oमोतीलाल जगदीशपुर थाना बरदह आजमगढ
बरामदगी
65 ली0 अवैध कच्ची शराब
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स051/21 धारा 60(1) आबकारी ACT
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -4 फूलपुर मनोज कुमार यादव व रोहित कुमार आ0निरीक्षक मेहनगर मय स्टाफ प्र0आ0सि0 राजेन्द्र नाथ यादव व आ0सि0शैलेस सिंह,
2- SHO बरदह विनोद कुमार चालक स्वंय का0 देवेश यादव व का0 आनन्द चौरसिया व का0 आदित्य मिश्रा , थाना-बरदह, आजमगढ़
3- द्वितीय मोबाइल उपनिरीक्षक विष्णु प्रसाद मिश्रा हमराह हे0 का0गोपाल रजक व का 0विजय प्रकाश कुशवाहा चालक थाना-बरदह, आजमगढ़
4- ईगल मोबाइल का0इंग्लेश यादव व का0 प्रदीप गुप्ता थाना-बरदह, आजमगढ़ = थाना- बरदह

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वारण्टी गिरफ्तार

Tue Mar 9 , 2021
प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में दि0 09.03.2021को उ0नि0 मय हमराही कर्म0 गण के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित/वारंटी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के NBW/वांरटी के गिरफ्तारी के अभियान के आदेश के क्रम में क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास […]

You May Like

advertisement