कन्नौज: कन्नौज में खसरे से दो बच्चों की मौत, कई बीमार

कन्नौज में खसरे से दो बच्चों की मौत, कई बीमार

✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज। तालग्राम कस्बे में इस खसरा फैलने से लोग दहशत में हैं। खबरे से दो बच्चों की मौत हो चुकी है, इससे दहशत और बढ़ गयी। कस्बे में कई लोग बीमार हैं। तालग्राम के मोहल्ला नक्कालान निवासी जावेद अहमद की चार वर्षीय बेटी अलफिजा की 15 दिन पूर्व मौत हो चुकी है। इस गम से परिवार उबर भी नहीं सका था कि उनका आठ माह का पुत्र अलसैफ ने भी रात में दम तोड़ दिया। बेटे का अंतिम संस्कार करने के बाद वह अपनी छह वर्षीय पुत्री अल्फा व पांच वर्षीय पुत्र अल्फैज का इलाज कराने के लिए गुरसहायगंज में प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया । अबोध बच्चों की मौत हो जाने पर उनकी पत्नी नाजो बेगम सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जावेद अहमद ने बताया हमारे बच्चों के शरीर पर फुंसियां निकली हुई थीं। प्राइवेट चिकित्सक से इलाज कराते रहे लेकिन फायदा नहीं हुआ। दो बच्चों की मौत हो गई है। इसी मोहल्ले के शहनाज उर्फ सल्लू की पांच वर्षीय पुत्री आयत भी खसरे से पीड़ित है। इसके अलावा कई अन्य लोगों के भी बच्चों के पीड़ित होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में एमओआईसी डॉ. कुमारिल मैत्रेय ने बताया मोहल्ले में टीम भेजकर पीड़ितों का इलाज किया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>किसान की जंगली सुअर के हमले से उपचार के दौरान हुई मौत</em>

Sun Dec 18 , 2022
किसान की जंगली सुअर के हमले से उपचार के दौरान हुई मौत खेत पर चारा काटते समय किया हमला सौरीख संवाददाता उपेंद्र चतुर्वेदीकन्नौज। खेत पर चारा लेने गए किसान पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास खेतों में काम कर रहे […]

You May Like

Breaking News

advertisement