अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न

अयोध्या :——–20 नवंबर2022!
*श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक संपन्न *
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक का अंतिम सत्र आज संपन्न हुआ ॥ प्रारंभ में निर्माण समिति के सदस्य,जिलाधिकारी महोदय , विकास प्राधिकरण के नगर आयुक्त महोदय , तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता व अन्य पदाधिकारियों ने निर्माणाधीन सड़क को (सुग्रीव किला से दर्शन मार्ग के छोर तक ) देखा, विभिन्न पहलुओं को समझा , श्री कुणाल किशोर जी इस भ्रमण और वार्तालाप में उपस्थित रहे , उन्होंने सड़क के संबंध में अपने सुझाव दिए , आज भी उन्होंने तीन प्रस्ताव इस संबंध में दिए , मंदिर निर्माण समिति के माननीय अध्यक्ष श्री नृपेंद्र मिश्रा जी ने उन्हें सुना ॥ दूसरी बैठक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र परिसर के लार्सन टूब्रो के ऑफिस में प्रारंभ हुई ॥ सर्वप्रथम परिसर के सुरक्षा मानकों पर उपमहानिरीक्षक ( पुलिस अयोध्या क्षेत्र ) ने अपने विचार रखे , सभी ने सुना, सुझाव दिए , निर्माण समिति के सदस्य सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत्त डायरेक्टर जनरल श्री केके शर्मा जी ने हर बिंदु पर अपने सुझाव दिये ॥ सुरक्षा की अगली बैठक में उन पर चर्चा होगी निर्णय किया जाएगा ॥ नगर आयुक्त महोदय ने मास्टर प्लान समझाया, 70 एकड़ परिसर की विकास योजनाओं पर टाटा कंसलटिंग इंजिनियर्स के अधिकारियों ने परिसर की योजनाएं नगर आयुक्त जिलाधिकारी एवं मंडल आयुक्त के सम्मुख रखी और यह आश्वस्त किया कि परिसर के भीतर का वर्षा काल का पानी , सीवर का पानी अथवा नाली का पानी नगरपालिका के नाली अथवा सीवर में नहीं जाएगा ॥ कुल कितने लीटर पीने योग्य पानी , कितनी बिजली की आवश्यकता होगी यह भी आज की चर्चा का विषय रहा है।
॥प्रस्तोता – चम्पत राय !

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या: सी.सी.टी.एन.एस में अयोध्या पुलिस को प्रदेश में प्राप्त हुआ 7वां रैंक

Sun Nov 20 , 2022
अयोध्या:——— 20 नवंबर 2022सी.सी.टी.एन.एस में अयोध्या पुलिस को प्रदेश में प्राप्त हुआ 7वां रैंक।मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्यावरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद अयोध्या श्री प्रशांत वर्मा के निर्देशन में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) में जनपदीय पुलिस प्रदेश के टॉप-10 जिलों में शामिल हुआ है। प्रदेश में जनपद अयोध्या […]

You May Like

Breaking News

advertisement