अष्टमी व नवमी को दो दिवसीय नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम होगा आयोजित

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

चैतन्य देवियों की लगेगी झांकी, माता के भक्त आरती के बाद गरबा रास व भजन संध्या का ले सकेंगे आनंद।

अंबाला :- प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की अंबाला छावनी के दयाल बाग स्थित शाखा द्वारा दो दिवसीय नवरात्रि महोत्सव कार्यक्रम 13 तथा 14 अक्तूबर 2021 को आयोजित किया जा रहा है । इस पर्व का आयोजन प्रति दिन साँय 6 से 9 बजे तक किया जाएगा जिसमे दुर्गा आरती ठीक साँय 7 बजे होगी। माँ दुर्गा के नौ रूपों का गायन पूजन, व्रत तथा जागरण हम सदियों से शिवशक्तियों की आराधना का पर्व नवरात्रि मनाते आए हैं । इस पर्व के आध्यात्मिक रहस्यों जैसे इन देवियों का अवतरण, अष्ट भुजाधारिणी व शेरावाली कहलाने का भाव, कंवारी होते हुए भी माता पुकारा जाना तथा ऐसी बातों को जन जन तक पहुंचाने के लिए ब्रहमाकुमारी बहनों द्वारा दयाल बाग मे पहली बार इतना विशाल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस पवित्र पर्व को यथार्थ रूप से समझ कर मनाने से निश्चित रूप से हम पावित्रता को धारण कर अपने दुरगनों को दूर कर सकते है और स्वयं में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। शहर के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों की कार्यक्रम मे उपस्थित रहेगी। ब्रह्माकुमारीज़ अंबाला सब ज़ोन निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहन कृष्णा द्वारा पवित्रता के इस अनोखे और सबसे अधिक दिन तक चलने वाले त्योहार मे शहर के सभी भाई बहनों को निमंत्रण देते हुए सभी शहर वासियों को बधाई दी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और संजीव आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर कांगेस में खुशी की लहर!

Mon Oct 11 , 2021
केबिनेट मंत्री यशपाल आर्या व विधायक संजीव आर्या जी के काग्रेस परिवार में शामिल होने काग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।नवीन मंडी में पूर्व चेयरमैन गुरुतेग बहादुर खलासा परमजीत सिंह सन्टी व अखिल भंडारी के नेतृव में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे मिष्टान्न खिलाकर व जमकर आतिशबाजी कर बधाई […]

You May Like

advertisement