हरिपुर में लायंस नेत्रालय की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में दो सौ मरीजों का हुआ जांच

हरिपुर में लायंस नेत्रालय की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में दो सौ मरीजों का हुआ जांच

अररिया
फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर पंचायत में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। फारबिसगंज के लायंस नेत्रालय की तरफ से आयोजित शिविर में दो सौ से अधिक मरीज के आंखों की जांच की गई और देखभाल के सुझाव दिए गए। शिविर में मरीज की आखों में देखने की क्षमता की जांच कर उचित सलाह दी गई।जिस मरीज में दृष्टिदोष पाया गया उनको उस हिसाब से चश्मे का सुझाव देते हुए उनके लिए लेंस के नंबर की जानकारी दी गई। साथ ही मोतिया बिंद के मरीजों को ऑपरेशन कि सलाह दी गई।
मौके पर लायंस क्लब के चेयरमैन डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि लोगों में आंख के रोग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया। विगत कई वर्ष से फारबिसगंज लायंस नेत्रालय ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविर का अयोजन कर लोगों के बीच जागरूकता ला रही हैं।इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ सरोज साह,राजीव यादव, सहायक के रुप मे रवि शेखर, मो रईस द्वारा मरीज के आंख की जांच कर आवश्यक सुझाव दिए गए। वहीं आयोजन समिति वृद्ध समूह कल्याण केंद्र के सचिव सदानंद मेहता ने बताया कि इस शिविर के आयोजन से ग्रामीण एवम वृद्ध जन काफी उत्साहित हैं ओर काफी संख्या में लोग इस निशुल्क नेत्र जांच शिविर का लाभ ले रहे है।
मौके पर लायंस क्लब फारबिशगंज के सदस्य अमित शर्मा, सत्यजीत आनद वृद्ध समूह कल्याण केंद्र के सचिव सदानंद मेहता, डॉ पंचम लाल दास , देव नारायण मेहता, विद्यानंद यादव अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: सरकारी नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश,

Tue Jan 31 , 2023
सागर मलिक हरिद्वार: हरिद्वार पुलिस ने जिलेभर में बेरोजगारों को सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले फर्जी गिरोह और भर्ती सेंटर का पर्दाफाश किया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में फर्जी सेंटर का संचालन किया जा रहा था। फर्जी भर्ती सेंटर गिरोह के चार आरोपियों को […]

You May Like

Breaking News

advertisement