आज़मगढ़:पुलिस मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय गाजा तस्कर असलहे के साथ गिरफ्तार

आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम की हाफिजपुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान बोलेरो सवार दो गाजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से बोलेरो वाहन में लदा 46 किलो400 ग्राम गांजा व अवैध असलहा बरामद किया है।
मंगलवार को शहर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी एवं शहर कोतवाल केके गुप्ता को सूचना मिली कि गांजा के अवैध कारोबार में लिप्त कुछ लोग चारपहिया वाहन में गांजा लादकर जनपद के साथ ही आसपास के जिलों में मादक पदार्थ की आपूर्ति करते हैं। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने गांजा तस्करों को दबोचने की रणनीति बनाई। सोमवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि शहर के हाफिजपुर की ओर से वाहन सवार तस्कर मादक पदार्थ की आपूर्ति करने गाजीपुर की ओर जाने वाले हैं। पुलिस ने हाफिजपुर इलाके में घेरेबंदी कर दी। देर शाम पुलिस की घेराबंदी देख उस रास्ते से गुजर रहे बोलेरो सवार गांजा तस्करों ने पुलिस पर फायर झोंक भागने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। पुलिस ने बोलेरो में सवार दो गांजा तस्करों को दबोच लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद किया है। कब्जे में लिए गए बोलेरो वाहन में सीट के नीचे छिपाकर रखा गया 46 किलो 400 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया। पकड़े गए तस्करों ने कबूल किया कि बरामद गांजा उड़ीसा प्रांत से लाकर पूर्वांचल के जनपदों में आपूर्ति की जाती है। गिरफ्तार आरोपियों में विनोद उर्फ आलोक यादव पुत्र धर्मदेव यादव उर्फ धर्मू ग्राम गोड़ सर थाना जहानागंज तथा मृत्युंजय यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव ग्राम पिंडारी थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ पूर्वांचल के कई जनपदों में कई संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हैं विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा गया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए अति शीघ्र विद्यालय खोले जाये अरुण मिश्रा लालू

Tue Jul 13 , 2021
आजमगढ़। जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे अरुण मिश्रा लालू प्रबंधक महर्षि दत्तात्रेय स्कूल ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को नामित ज्ञापन सौंपते हुए पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि कोविड-19 में बंद सभी सेवाओं से लॉक हट गया लेकिन आज तक शिक्षा के मंदिर बंद है जिसके कारण विद्यालय के […]

You May Like

Breaking News

advertisement