उत्तराखंड – बिजली के तार गिरने से दो की मौत, इलाके में रोष


हल्द्वानी से अंकुर

राज्य के टिहरी इलाके से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे कि जौनपुर विकासखंड अंतर्गत बिजली का तार गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से क्षेत्रवासियों में विभाग के खिलाफ आक्रोश फैला हुआ है । क्षेत्रवासियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।मिली जानकारी के अनुसार 24 साल के गिरीश पुंडीर युवा कांग्रेस के नेता थे, जो युवा कांग्रेस की एक मीटिंग में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे कि तभी अचानक हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से हादसे का शिकार हो बैठे। इसके अलावा कुंवर सिंह पुंडीर (60) भी इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठे। सूचना पर पुलिस प्रशासन के साथ ही धनोल्टी विधायक महावीर रांगड़ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का फैसला लिया उधर इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है तथा लोगो का बिजली विभाग के खिलाफ रोष फैला हुआ है घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक महावीर रांगड़, बिजली विभाग के अधिकारी, पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद है

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:विश्व पर्यावरण दिवस पर कन्नौज में पत्रकार सहायता एसोसिएशन ने वृहद वृक्षारोपण किया

Sat Jun 5 , 2021
जनपद कन्नौज के तिर्बा मेडिकल कालेज मे ब्रहद वृक्षरोपड़ का कार्य किया गया l पत्रकार एसोसिएशन की इस पहल की प्रशासनिक व स्वास्थ्य महकमे में जमकर सराहना हो रही है। अफसरों ने भी पत्रकारों की इस मुहिम में बढ़चढ़कर भाग लिया। रोपण करने वालों ने पौध की सुरक्षा का संकल्प […]

You May Like

advertisement