बिहार: सामानों से लदे गाड़ियों की रैकी कर उसको लूटने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

नेशनल हाइवे पर कीमती सामानों से लदे गाड़ियों की रैकी कर उसको लूटने वाला अंतरराज्यीय गिरोह का चार कुख्यात लुटेरा में दो पूर्णिया पुलिस के हत्थे और दो गोड्डा पुलिस के हत्थे चढ़ गया.लेकिन इस गिरोह का मास्टरमाइंड पंकज सिंह भागने में सफल रहा.
अब पंकज सिंह को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी एसटीएफ को दे दी गई है.बताते चलें कि कॉनकेव आदि के द्वारा दिनांक -28.11.21 को समय करीब 20:00 बजे के लिखित आवेदन के आधार पर सफेद रंग का स्कॉर्पियो पर सवार चार अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा ओवरटेक करके इवेंट से लौट रहे इनके पिकअप को सामान सहित लूट लिए जाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था.
बताते चलें कि प्राप्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक पूर्णिया दयाशंकर के द्वारा कांड के सफल उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा कांड में लूटे गए सामान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया पु0अ0नि0 मिथलेष कुमार थानाध्यक्ष मरंगा, पु0अ0नि0 जितेन्द्र राणा पु0अ0नि0 पंकज आनंद प्रभारी तकनीकी शाखा,पु0अ0नि0 मनीष चंद्र यादव,परि0पु0नि0 आनंद कुमार एवं तकनीकी शाखा के कर्मी साथ ही मरंगा थाना टाइगर मोबाइल 1.संजय पुरी एवं सरोज कुमार भी शामिल थे.
इस टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्त सूत्रों के आधार पर घटना में संलिप्त दो अपराध कर्मियों को नवगछिया से लूटे गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया.इनके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना दोष स्वीकार किया गया तथा इनकी निशानदेही पर कांड में लूटे गए LED Wall Display (12×8) पिकअप को महेशखूंट थाना क्षेत्र जिला खगड़िया से एवं अन्य सामान पसराहा थाना क्षेत्र जिला खगड़िया से बरामद किया गया है.
उल्लेखनीय है कि उक्त गिरोह के द्वारा पूर्व में भी राज्य के बाहर के वाहनों को टारगेट कर कई लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.उक्त गिरोह के द्वारा मरंगा में लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुनः झारखंड के गोड्डा जिला में लूट की घटना कारित किया गया है.जिस संदर्भ में गोड्डा जिला थाना अंतर्गत हनवाड़ा थाना में मामला दर्ज है.विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम :
(1) अभिषेक कुमार पिता -जंगल उर्फ जंगली शर्मा साकिन- नया टोला नवगछिया थाना- नवगछिया जिला-भागलपुर
(2)मो0 सुफ़यान आलम उर्फ भूटवा पिता -मोहम्मद अयूब साकिन- उझानी वार्ड नंबर 08 थाना-नवगछिया जिला-भागलपुर
बरामदगी :

लूटी गई पिक अप -01

लूटी गई पिक अप में LED वर्ल्ड डिस्प्ले 24 पीस

लूटी गई राइजर-04
4.लूटा गया लोहे का T आकार का स्टैंड-01

लूटी गई लोहे का स्टेज फ्रेम 9 पीस

लूटी गई एलुमिनियम का गाज़ीबो-03 पीस

लूटी गई पावर सप्लाई बोर्ड -01

लूटी गई एलईडी स्टैंड लोहे का -13

लूटी गई फ्लेक्स फ्रेम-13

लूटी गई नीले रंग का कारपेट बंडल -05

लूटी गई काले रंग का कारपेट -01

लूटा गया मोबाइल-01

घटना में प्रयुक्त 2

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:पुलिस ने अवैध देसी शराब सहित धर दबोचा की कार्रवाई

Sun Mar 6 , 2022
तिर्वा इंदरगढ़ कन्नौज पुलिस ने अवैध देसी शराब सहित धर दबोचा की कार्रवाई। तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी ✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 कन्नौज। इंदरगढ़ क्षेत्र मे पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध देसी शराब के 40 क्वार्टर सहित अभियुक्त को धर दबोचा की कार्रवाई। अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान […]

You May Like

Breaking News

advertisement