उत्तराखंड: विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लूटा डॉक्टर का घर, दो बदमाश गिरफ्तार!

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बीते दिनों दवा लेने के बहाने घर में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति की आंख में मिर्ची झोंक कर लूटपाटकरने वाले लुटेरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इस मामले में पुलिस ने वारदात के 48 घंटे के अंदर ही दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों को ज्वालापुर कोतवाली और एसओजी की टीम ने दबोचा है। दोनों आरोपी लक्सर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कुन्हारी गांव के रहने वाले हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के दो लाख 93 हजार रुपए नकद और गहने बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. रोशनाबाद जिला पुलिस मुख्यालय में हरिद्वार एसएसपी ने मामले का खुलासा किया।

हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 2 दिन पहले ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले डॉ. राजेंद्र अग्रवाल के साथ एक घटना घट गई थी। उनके पास दो लोग मरीज बनकर आए थे। दोनों लोगों ने डॉ. राजेंद्र की आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर उन्हें टॉयलेट में बंद कर दिया था। उनकी पत्नी को बंधक बनाकर घर से नकदी व जेवर लूटकर ले गए थे। पिछले 2 दिन से पुलिस लगातार इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे पर काम कर रही थी।
इस दौरान पुलिस को दो संदिग्धों को पकड़ने में सफलता मिली। दोनों लुटेरे शहजाद और राशिद डॉ. राजेंद्र को पहले से जानते थे और इन्हें पता था कि दोनों पति-पत्नी घर में अकेले रहते हैं। मौके का फायदा उठाकर दोनों लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। इस वारताद में लूटा गया माल पुलिस ने बरामद कर लिया है।

बताया जा रहा है कि आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आरोपी एक पार्टी से चुनाव लड़ना चाहता था। चुनाव की तैयारियों के लिए उसे पैसे की जरूरत थी। इसीलिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: होमगार्ड को तोहफा,6 हजार रुपये का प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा,

Mon Dec 6 , 2021
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के ठीक पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड जवानों को बड़ा तोहफा दिया है। सोमवार को उत्तराखंड होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के मौके पर सीएम धामी ने होमगार्ड जवानों के लिए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की। दरअसल, सोमवार को सीएम धामी उत्तराखंड होमगार्ड […]

You May Like

advertisement