जेलों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दो मोटर साइकिल केंद्रीय जेल फिरोजपुर को समर्पित

जेलों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दो मोटर साइकिल केंद्रीय जेल फिरोजपुर को समर्पित

5 मार्च फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

श्री अरविंदर पाल सिंह भट्टी सुपरिटेंडेंट केंद्रीय जेल फिरोजपुर जी ने जानकारी दी है कि सुखविंदर सिंह रंधावा मानयोग सहकारता और जेल मंत्री जी और श्री प्रवीण कुमार सिन्हा मानयोग डिप्टी डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस जेलां पंजाब चंडीगढ़ की ओर से किए जा रहे प्रयासों से पंजाब सरकार की ओर प्रिजनर पंजाब प्रिंटर बोर्ड की स्थापना की गई है। जिसका मकसद जेलों के आधुनिकरण करना जेल विभाग को स्वयं निर्भर करना और कैदियों को जुर्म के रास्ते से हटाना कि वह जुर्म के रास्ते को त्याग कर अच्छे नागरिक बन कर जीवन व्यतीत करें ।इसके अलावा श्री प्रवीण कुमार सिन्हा की ओर से जेलों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए हर एक जेल को दो दो होंडा मोटरसाइकिल अलाट किए गए हैं। जिसके तहत केंद्रीय जेल फिरोजपुर को भी जेल के अंदर के एरिया में और जेल के बाहर के एरिया में गश्त करने के लिए दो मोटर साइकिल दिए गए। इन मोटर साइकिलों से चौकसी में काफी मदद मिलेगी एवं सुरक्षा संबंधी चौकसी बढ़ेगी। इसके लिए सुपरिटेंडेंट केंद्रीय जेल फिरोजपुर और डिप्टी सुपरिटेंडेंट श्री इकबाल सिंह बराड़ जी की ओर से श्री प्रवीण कुमार सिनाह डिप्टी डायरेक्टर ऑफ जनरल पुलिस जेलां पंजाब चंडीगढ़ जी का धन्यवाद किया गया। इस मौके पर मेडिकल अफसर बहादुर वरुण कुमार, कर्मजीत सिंह भुल्लर वेलफेयर अफसर, लाइन अफसर श्री जरनैल सिंह, श्री सुखवंत सिंह,हरि सिंह जसवीर सिंह सहायक सुपरिटेंडेंट और संजीव कुमार कंट्रोल रूम इंचार्ज वगैरा मौका पर मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उज्जैन श्री महाकालेश्वर मन्दिर स्थित श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के पूर्व मंहत की याद में गांव कलावड़ स्थित उनके गुरू स्थान श्री राधामाई मठ शिव मन्दिर में षोड़शी भण्डारा आयोजित।

Fri Mar 5 , 2021
उज्जैन श्री महाकालेश्वर मन्दिर स्थित श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के पूर्व मंहत की याद में गांव कलावड़ स्थित उनके गुरू स्थान श्री राधामाई मठ शिव मन्दिर में षोड़शी भण्डारा आयोजित। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 समस्त गांव वासी व संत समाज द्वारा महन्त भीम पुरी […]

You May Like

Breaking News

advertisement