मध्य प्रदेश /रीवा /युवाओं के प्रयास से दो लोगों को मिली नई जिन्दगी

मध्य प्रदेश /रीवा /युवाओं के प्रयास से दो लोगों को मिली नई जिन्दगी

ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

रक्त दान करके देखे बडा ही आत्मीय संतोष मिलता है डाॅ जैनुल खान जिलसमन्वयक व्ही एच ए आई
प्रयास रक्तदान सेवा संगठन ने सोशल मीडिया में लगाई थी जान बचाने की गुहार
रीवा जिले में प्रतिदिन सैकड़ो मरीज रक्त के लिए भटकते रहते. हैं समय के साथ लोगों मे जागरूकता बढ़ी है परन्तु अभी भी रक्तदाताओं की संख्या कम ही है। अभी हाल ही में संजय गाँधी स्मृति चिकित्सालय रीवा में भर्ती एक वृद्ध और एक महिला क्रमशः विजय गुप्ता उम्र 70 व शहरून निशा निवासी रीवा को श्रृषभ सिंह परिहार व सुदेश त्रिपाठी कन्टेक्टर ने रक्तदान कर मानवीयता का परिचय दिया है। जिसमें सुदेश ़ित्रपाठी ने सीधी जिले में होते हुये भी जैसे पता चला कि ए बी पाजिटिव रक्त की जरूरत है उन्होने तुरंत रीवा आकर मानवीयता का परिचय देते हुये रक्तदान किया इस अवसर पर डाॅ जैनुल खान जिलसमन्वयक व्ही एच ए आई ने कहा कि किसी जरूरत मंद को आप एक बार रक्तदान करके देखो बडी ही आत्मीय संतोष मिलता है रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नही आती प्रतिभा सिह बघेल द्वारा युवा वर्ग को रक्तदान करने की अपील की है। रक्तदान के इस अवसर पर प्रयास रक्तदान सेवा संगठन के संरक्षक मंडल के अतिरिक्त शिक्षा, चिकित्सा साहित्यिक, राजनीतिक, समाजसेवा व पत्रकारिता जगत के कई बड़ी हस्तियों द्वारा शुभकामनाएं देते हुए रक्तदाता के उत्कृष्ट स्वास्थ्य की कामना किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तमंचे व कारतूस के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Wed Mar 17 , 2021
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में प्र0नि0 ज्ञानू प्रिया मय हमराह के रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, पेण्डिग विवेचना, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में सैनिक ढाबा फरिहा मोड के पास मौजूद थी कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि […]

You May Like

advertisement