थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरे गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट व छिनैती की घटनाओं में वांछित दो शातिर आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीती रात चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दौराने पुलिस मुठभेड़ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उनकी पहचान लूट व छिनैती की कई घटनाओं में वांछित के रूप में हुई है।
घटनास्थल से लूट के माल, हथियार तमंचा, कारतूस, चाकू व एक बाइक तथा 4300 रुपये नकद बरामद किया गया तथा अरोपियों ने पूछताछ में अपने- अपने नाम अवधेश सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम सतुईया पट्टी थाना फतेगंज पश्चिमी बरेली एवं विष्णु कश्यप पुत्र सुरेश कश्यप निवासी ग्राम सतुईया पट्टी थाना फतेगंज पश्चिमी बरेली बताया है तथा पुलिस मुठभेड़ में अवधेश सिंह के दाहिने पर में गोली लगने से घायल अवस्था में अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया है।तथा दोनों आरोपियों ने थाना फतेगंज पश्चिमी क्षेत्र हाईवे पर की गई कुंडल छीनने व मोटर साइकिल व फोन, लूट / छिनैती की घटनाओं का करना स्वीकार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।