दुखद: आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद!

देहरादून:उत्तराखंड के दो जवान आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए हैं अभी कुछ दिन पहले ही सियाचिन में अपना फर्ज निभा रहे विपिन सिंह गुसाईं शहीद हो गए थे। और उसके बाद हरिद्वार के रहने वाले सोनित कुमार सैनी गुवाहाटी में शहीद हो गए थे।

लेकिन एक बार फिर जम्मू -कश्मीर के पुंछ से एक दुःखद खबर सामने आ रही है जहां आतंकियों से लड़ते उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए है। राज्य के दो जवान भारत मां की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकी मुठभेड़ जारी है। भारतीय सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है और उन्होंने आतंकियों को घेर लिया। आतंकी मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही जवान गुरुवार को घायल हो गए थे।

उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी जिला टिहरी और रायफलमैन योगंबर सिंह जिला चमोली के रहने वाले थे।सैन्य प्रवक्ता द्वारा जानकारी दी गई है कि गुरुवार शाम से पुंछ जिले के मेंढर में काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन के दौरान भारी गोलीबारी हुई। राइफलमैन विक्रम सिंह नेगी और राइफलमैन योगंबर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।

पूरा उत्तराखंड दशहरे पर्व मना रहा है लेकिन इस खबर ने पर्व के बीच शोक की लहर दौड़ा दी है।बता दें कि बीते हफ्ते में विपिन सिंह और सुनीत सैनी भी शहीद हुए थे। उत्तराखंड दोनों ही जवानों के जाने का गम भूला नहीं था कि दो अन्य जवानों की शहादत की खबर सामने आ गई।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:अतरौलिया क्षेत्र के सूखीपुर में ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई संपन्न

Fri Oct 15 , 2021
अतरौलिया क्षेत्र के सूखीपुर में ग्राम बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई संपन्न विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि सुखीपुर पंचायत भवन पर आज ग्राम बाल संरक्षण समिति आंगनबाड़ी केंद्र सूखीपुर पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान की उपस्थिति एवं अध्यक्षता में हुई बैठक मैं सदस्य एवं कार्यकत्री […]

You May Like

advertisement