आज़मगढ़:तमन्चे के साथ चोरी के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद


थाना पवई
तमन्चे के साथ चोरी के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद
दिनांक 02.03.2022 को वादी धनिकलाल s/o गुच्चाशाह साकिन भैरोपट्टी थाना त्रिवेणीगंज जनपद सुपौल (बिहार) ने थाने पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 02.02.22 को अज्ञात चोरो द्वारा एक अदद चैनल लोहे का करीब 6 मीटर लम्बा व भेडिकल पाइप 9 पीस चोरी कर लिया गया। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/21 धारा 379 भादवि एक्ट बनाम अज्ञात अभियुक्त के पंजीकृत किया गया ।
उ0नि0 रामकिशोर शर्मा बहमराह उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद मय हमराह द्वारा विवेचना के दौरान मु0अ0सं0 37/22 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त 1.रियाज s/o तौहिद निवासी मुतकल्लीपुर थाना पवई जपनद आजमगढ़ 2. सुहेल s/o मुनीर निवासी मुतकल्लीपुर जनपद आजमगढ़ को दिनांक 02.03.2022 को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित चोरी का एक अदद लोहे का चैनल व 9 पीस भेडिकल पाईप बरामद किया गया तथा अभियुक्त रियाज s/o तौहिद निवासी मुतकल्लीपुर थाना पवई जपनद आजमगढ़ के कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 39/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
पूछताछ विवरणः– अभियुक्तों द्वारा पुछताछ मे बताया गया कि दिनांक 30.01.2022 को रात्रि मे ग्राम मुतकल्लीपुर मे पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे के पास बन रहे पीओपी (अण्डरपास) के पास से अपने दो अन्य साथियो नदींम उर्फ गूजी पुत्र स्व0 सईद व सादाब पुत्र शमशाद निवासीगण मुतकल्लीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ के साथ मिलकर कम्पनी का चैनल व पाइप चुरा लिये थे।
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0स0 37/2022 धारा 379/411 भादवि थाना पवई जनपद आजमगढ़

  1. मु0अ0सं0 39/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पवई जनपद आजमगढ़
    गिरफ्तार अभियुक्तः
  2. रियाज s/o तौहिद निवासी मुतकल्लीपुर थाना पवई जपनद आजमगढ़
  3. सुहेल s/o मुनीर निवासी मुतकल्लीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़
    फरार अभियुक्त
    1.नदींम उर्फ गूजी पुत्र स्व0 सईद निवासी मुतकल्लीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़
  4. सादाब पुत्र शमशाद निवासी मुतकल्लीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़
    बरामदगीः
  5. 01 लोहे का चैनल (चोरी की )
  6. 9 अदद लोहे की भेडिकल पाईप (चोरी की)
  7. 01 अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
    गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः
  8. उ0नि0 रामकिशोर शर्मा
  9. उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद
  10. हे0का0 रमेश प्रसाद
  11. हे0का0 सुरेन्द्र नाथ यादव
  12. का0 दमन पाण्डेय

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़:भाजपा एवं निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी प्रशांत सिंह ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क

Thu Feb 3 , 2022
भाजपा एवं निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी प्रशांत सिंह ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क विवेक जायसवाल की रिपोर्ट अतरौलियाआजमगढ़ निषाद पार्टी गठबंधन से टिकट मिलते ही जनसंपर्क में जुटे भाजपा के लोग । विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत निषाद पार्टी भाजपा गठबंधन से अतरौलिया विधानसभा से प्रशांत सिंह को टिकट मिला […]

You May Like

advertisement