U.P सरकार द्वारा प्रशिक्षित ट्रेड के अनुसार टूल कीट व प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण

U.P सरकार द्वारा प्रशिक्षित ट्रेड के अनुसार टूल कीट व प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण

रिपोर्ट:- विवेक कुमार पटेल के रिपोट

स्थान:-बलिया उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर.8355002336

बलिया जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बलिया में उ०प्र०सरकार द्वारा एक जनपद-एक उत्पाद के उद्देश्य की पूर्ति हेतु जनपद में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये गये। 24 जनवरी, 2021 उ0प्र0 दिवस के शुभ अवसर पर जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य अतिथि विजय कुमार गुप्ता, जिला संयोजक, लघु उद्योग प्रकोष्ठ, भारतीय जनता पार्टी, बलिया द्वारा प्रशिक्षित युवा-युवतियों को उ0प्र0सरकार द्वारा प्रशिक्षित ट्रेड के अनुसार टूल कीट व प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरित कराया गया. जिसमें ट्रेड विश्वकर्मा सम्मान योजना ( लोहा) – 20. टेलर/दर्जी-25 नाई-हजाम-20, ओ0डीoओ0पी0-20, एस०सी०/एस०टी० सब प्लान प्रशिक्षण सर्टिफिकेट-20, ओ०बी०सी० सब प्लान प्रशिक्षण सर्टिफिकेट-10 अभ्यर्थियों में बांटा गया। मुख्य अतिथि सुशान्त सिंह सोनी, पंकज पाठक, क्षेत्रीय सह संयोजक एन0जी0ओ0 प्रकोष्ठ, गोरखपुर, अजीत सिंह छात्रनेता-इलाहाबाद वि०वि०, अंकित ओझा-भाजपा ने अपने सम्बोधन में सभी लाभार्थियों को स्वरोजगार अपनाने में अहम भूमिका निभाने के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की, जिसका आभार राजेश रोमन, उपायुक्त, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, बलिया ने किया तथा संचालन अशोक कुमार गुप्ता, अपर सांख्यिकी अधिकारी. बलिया ने किया, जिसमें विभाग के एस0के0सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग, बलिया, जितेन्द्र सिंह यादव, सहायक प्रबन्धक, पंकज कुमार आदि ने भाग लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रयास संस्था शाखा अंबाला द्वारा नशे के विरुद्ध निकाली दूसरी पैदल जागरूकता यात्रा।

Sun Jan 24 , 2021
प्रयास संस्था शाखा अंबाला द्वारा नशे के विरुद्ध निकाली दूसरी पैदल जागरूकता यात्रा। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161- 91877 तू निश्चय तो कर कदम तो उठा निकल आएगा कोई रास्ता : श्रीकांत जाधव। अंबाला :- आज अग्रसैन चौंक से प्रयास संस्था शाखा अंबाला द्वारा दूसरी पैदल […]

You May Like

advertisement