महतारी वंदन योजना की किस्त मिलने से गदगद हैं उजाला

योजना से जुड़ रहे हितग्राहियों के छोटे-छोटे सपनें

बिलासपुर, 11 मार्च 2024/ महतारी वंदन योजना की पहली किश्त की राशि पाकर महिलाएं आज गदगद हो गई है। इन्हीं में शामिल श्रीमती उजाला ने बताया कि यह योजना महिलाओं के हित में एक और बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के हित में लगातार कई योजनाएं शुरू की गई है। महतारी वंदन योजना से मुझ जैसी लाखों महिलाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी। अब हम महिलाएं अपनी छोटी-छोटी खुशियों के लिए किसी की मोहताज नहीं रहेगी। इस राशि से हम अपना और बच्चों का भविष्य संवार सकेंगी। सरकार ने स्नेह स्वरूप महिलाओं को सालाना 12 हजार रूपए देने की शुरूआत की है। महतारी वंदन योजना लागू होने से महिलाओं के विश्वास की जीत हुई है। अब उनकी छोटी-छोटी ख्वाहिशें अधूरी नहीं रहेंगी। जिले में महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में खुशी का माहौल है। महिलाओं को इस योजना ने उम्मीद की एक ऐसी किरण दी है जिससे इनके लिए आगे की राह प्रशस्त होगी।

Read Article

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोटा में महतारी वंदन सम्मेलन

Mon Mar 11 , 2024
52 हजार से ज्यादा महिलाओं को मिला फायदा बिलासपुर, 11 मार्च 2024/ महतारी वंदन सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन कोटा ब्लॉक के डीकेपी स्कूल मैदान में भी किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महिलाओं ने बड़ी संख्या में सुना। आस-पास के ग्रामों की महिलाएं बड़ी तादाद में कार्यक्रम […]

You May Like

Breaking News

advertisement