रुद्रपुर उत्तराखंड:कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक करे मुस्लिम समाज को उलेमा: एस डी एम मिश्रा

रुद्रपुर: कोविड वैक्सीन के प्रति मुस्लिम समाज को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने आज जिला मुख्यालय स्थित ऐपीजे अब्दुल कलाम सभागार में रुद्रपुर सहित पंतनगर की मस्जिदों के इमामों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा ने की। बैठक में मुस्लिम समाज को कोविड वैक्सीन लगवाने हेतु जागरूक करने की अपील की। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा ने कहा कि कोविड वैक्सीन को मुस्लिम समाज में तरह तरह की भ्रमित अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने जागरूक करने में सिर्फ अपनी अहम भूमिका मस्जिदों के इमाम निभा सकते हैं उन्होंने कहा कि शहर के शहर की अधिकांश बस्तियों जैसे रेशमबाडी,भदईपुरा,गांधी कालोनी,खेडा,भूतबंगला मे कोविड वैक्सीन का स्तर सबसे कम है। जिसके लिए लोगों को जागरूकता लाने के लिए आप का सहयोग जरूरी है। वहीं पंतनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज ने कहा कि जीवन को सुरक्षित रखने में कोविड वैक्सीन का डोज लेना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत पडे तो पुलिस प्रशासन भी इस जागरूकता अभियान में आपके साथ है। रुद्रपुर पुलिस के क्षेत्राधिकार सदर अमित कुमार ने कहा कि कोविड वैक्सीन को जो भ्रम पैदा लोगों मे है। (खास कर मुस्लिम समाज में ) उसे दूर करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों का भ्रम दूर कर उन्हे कोविड वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करना जरूरी है । जिससे लोगों की जान महफ़ूज हो। संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा ने कहा कि 45 वर्ष के लोगों के लिए मुस्लिम बहुमुल्य क्षेत्रों में कोविड वैक्सीन के शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं आप लोग मिलकर कोविड वैक्सीन के प्रति फैले भ्रम को दूर करने में प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में उतराखण्ड हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन मौलाना जाहिद रजा रिजवी ने कहा कि शहर की सभी मस्जिदों के इमाम कल जुम्मे की नमाज़ के बाद खास तौर पर लोगों को जागरूक करेगे। उन्होंने कहा कि 16 जून को रुद्रपुर की जमा मस्जिद में सुबह 10 बजे कोविड वैक्सीन का मस्जिद कमेटी की और से आयोजित किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि इससे पहले मुस्लिम नौजवानों के दस्ते मुस्लिम समाज कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक करने में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे। रिजवी ने कहा कि 16 जून को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी शिविर में मौजूद रहे। जिससे लोगों मे फैला भ्रम को भी दूर करने में उनकी मदद ली जा सके। वहीं उन्होंने मुस्लिम समाज से जुडी हुई कुछ समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लाउडस्पीकर से अजान देने के संदर्भ मे रिजवी ने कहा कि हम उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप ही मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करने मे सक्षम है। इस दौरान उन्होंने कहा कि करोना महामारी कोई धर्म या जाति पूछकर नहीं आती है। इसलिए मै तमाम मुसलमानों से करता हूँ कि वह अपने क्षेत्रों में लगने वाले कोविड वैक्सीन शिविरों में जाकर कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं। इस दौरान पंतनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज, संयुक्त मजिस्ट्रेट विशाल मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अमित कुमार, मौलाना जाहिद रजा रिजवी, पार्षद प्रतिनिधि डॉ सोनू रिजवी खान, दिलशाद, अबरार अहमद,सुल्तान अबासी,इरफान अहमद सहित विभिन्न मस्जिदों के इमाम व मुस्लिम जन प्रतिनिधि मौजूद थे। संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रुद्रपुर:डोडा पोस्त के साथ दो तस्करो को पुलिस गिरफ्तार

Fri Jun 11 , 2021
आरोपियों के कब्जे से 6 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त बरामद रुद्रपुर: मादक पदार्थों के तस्करो के खिलाफ पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर युद्ध स्तर पर अभियान चलाया है। इसीकड़ी में पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता बोहरा और पुलिस क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर एवं कोतवाल […]

You May Like

advertisement