उमा-शिव विवाह के बाद श्री राम जन्म के प्रसंग ने किया मंत्रमुगध

श्री राम कथा का चौथा दिन, अयोध्या में गूंजी किलकारियां।

डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूलज के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता बने मुखयातिथि।

फिरोजपुर, 14 मई {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

श्री सनातन धर्म प्रचार एवं वैल्फेयर सोसाईटी की ओर से करवाई जा रही श्री राम कथा के चौथे दिन सोमवार राष्ट्रीय संत आचार्या राम जी ने पहले अध्याय उमा-शिव विवाह के बाद दूसरे अध्याय श्री राम जन्म का प्रसंग सुना संगत को मंत्रमुगध किया। प्रभु विष्णु जी के नर रूप अवतार लेने के उद्देश्य, कारणों एवं इन उद्देश्यों की प्राप्ति से परिचित करवाते हुए आचार्य जी ने कहा कि विधि के विधान के अनुसार प्रभु जी के राम रूप में जन्म से पहले ही इस धरती पर रावण, कुंभकर्ण और विभीषण का आगमन हो गया था और इसी के साथ ही महर्षि वाल्मीक जी के लिखे अनुसार रामायण से जुड़े सभी पात्रों का जन्म इस धरा पर हो गया था। श्री राम जी का जन्म होने पर गगन से देवी-देवताओं ने पुष्पवर्षा की और मंगल गाए। अयोध्या नगरी के हर घर में खुशी का माहौल बन गया। कथा के पंडाल में भी श्री राम चन्द्र महाराज जी की बाल रूपी झांकी पर पुष्पवर्षा एवं राम जन्म भजनों ने माहौल को मंगलमय बना दिया।
चौथे दिन की कथा में डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्ज के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता मुखयातिथि बनकर पहुंचे और कथा आयोजकों को इस मंगल कार्य के लिए बधाई दी। गुप्ता ने कहा कि कलयुग में नाम आधार को सार्थक मानते हुए हर समय प्रभु भक्ति और कीर्तन में लगे रहना चाहिए, यही भवसागर से पार लगा सकता है।
कथा के पांचवें दिन के लिए सुबह यज्ञ में भाजपा नेता चन्द्र मोहन उर्फ लालो हांडा, एडवोकेट अशोक रहेजा, संजय गुप्ता, साहिल रहेजा, अजय तुल्ली, दीपक मल्होत्रा, अमित मल्होत्रा, डा. राकेश ग्रोवर, राम अवतार इत्यादि ने परिवारों सहित यज्ञमान की भूमिका निभाई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

advertisement