मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत दिव्या बनी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हाफिजगंज की एक दिन की वार्डन
कई अन्य छात्राओं को भी शिक्षक की भूमिका सौपी गई
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत स्कूल कॉलेजों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और बालिका शिक्षा के साथ छात्राओं में आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए उन्हे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर भविष्य के लिए तैयार करने की मुहीम जारी है, इसी मुहीम के चलते गुरुवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हाफिजगंज में विद्यालय की वार्डन सपना पांडेय द्वारा विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा दिव्या गंगवार को एक दिन का वार्डन बनाया गया। जिसके बाद दिव्या गंगवार ने विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी जा रही है जिससे वह विपरीत परिस्थितियों में इन नंबरों का इस्तेमाल कर अपने आप को सुरक्षित कर सकती है इसी के साथ बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण भी दिया गया है, एक दिन की वार्डन बनी दिव्या गंगवार ने गुरुवार को इस पद का कार्य किया, दिव्या ने अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए बालिकाओं को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और समय पर कार्य करने की शिक्षा दी दिव्या ने कहा कि आपका विद्यार्थी जीवन है और विद्यार्थी का कर्तव्य होता है कि वह अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखें और सभी कार्य समय पर करें, ऐसा करने से उनका आने वाला समय, उनका जीवन खुशहाल होगा। अपनी पढ़ाई में अपना शत् प्रतिशत दें और मन लगाकर पढें और जीवन की ऊंचाइयों को छू ले, दिव्या ने कहा कि आप सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने माता-पिता विद्यालय और अपना नाम रोशन करें। इस अवसर पर कल्पना मीणा, काजल, हिमांगी, दीक्षा, कशिश को शिक्षिका बनाया गया और सभी ने दिव्या की तरह अपनी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बालिकाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।