Uncategorized

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूकता से सशक्त

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : सीबीगंज क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीबीगंज में मिशन शक्ति कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मधु गुप्ता ने की।
इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहीं —
हरविंदर कौर (जेंडर स्पेशलिस्ट), शरीन (महिला कल्याण विभाग), एस.आई. मधुरानी, आरक्षी रविता भारती, एल.एच.सी. राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल कुमारी सरिता, ऋतु द्विवेदी (मैनेजर – डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल), आरती गुप्ता, नीतू कुमारी आदि।
कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब ग्लोरी प्लस की सदस्याओं अफ़जा, अनीता, अंजू, वैशाली, सुरभि, डॉ. ममता, डॉ. कविता और रीना ने सक्रिय रूप से भाग लिया और महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. मधु गुप्ता ने महिलाओं और बालिकाओं को “अच्छे और बुरे स्पर्श” (Good Touch–Bad Touch) की पहचान करने, संतुलित आहार (Good Diet), मासिक धर्म स्वच्छता (Menstrual Hygiene) एवं व्यक्तिगत स्वच्छता (Personal Hygiene) के महत्व के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि “स्वस्थ शरीर, आत्मरक्षा और जानकारी — सशक्त महिला की पहचान है।”
हरविंदर कौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ सभी पात्र महिलाएँ एवं परिवार अवश्य लें।
इन योजनाओं में प्रमुख हैं —
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना – बेटियों की शिक्षा और पालन-पोषण हेतु आर्थिक सहयोग।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य एवं कोविड अनाथ बच्चों हेतु)।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना एवं विधवा पेंशन योजना।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना – बालिकाओं की शिक्षा एवं समानता को बढ़ावा।मुख्यमंत्री महिला सामर्थ्य योजना – महिला उद्यमियों को आर्थिक सहायता।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) – स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिला रोजगार को बढ़ावा।
मिशन वात्सल्य योजना – बच्चों की देखभाल, शिक्षा व सुरक्षा हेतु सहयोग।
महिला शक्ति केंद्र योजना – ग्राम स्तर पर महिलाओं को जानकारी, परामर्श और प्रशिक्षण सुविधा।
कार्यक्रम में एस.आई. मधुरानी द्वारा थाने में उपलब्ध महिला सुरक्षा डेस्क, हेल्पलाइन नंबरों एवं उनसे संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि हर थाने में महिला हेल्प डेस्क स्थापित है जहाँ महिलाएँ किसी भी प्रकार की शिकायत, उत्पीड़न या हिंसा की स्थिति में निःसंकोच जाकर मदद ले सकती हैं।
उन्होंने सभी को निम्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर याद रखने की अपील की —
📞 112 – आपातकालीन पुलिस सेवा
🚨 1090 – महिला पावरलाइन
👩‍🦰 181 – महिला हेल्पलाइन
🚑 108 – एंबुलेंस सेवा
👧 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन
🤰 102 – गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु एंबुलेंस सेवा
💻 1930 – साइबर हेल्पलाइन
🔥 101 – अग्निशमन सेवा
उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस विभाग मिशन शक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सुरक्षा अभियान के तहत निरंतर जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है, जिससे महिलाएँ अपने अधिकारों के प्रति सजग हों और किसी भी अपराध की स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।
डॉ. मधु गुप्ता ने सभी से आह्वान किया कि “हम सबको इन योजनाओं व सेवाओं की जानकारी रखनी चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्राप्त की जा सके और हम आत्मनिर्भर, सुरक्षित व सशक्त बनें।”
कार्यक्रम को सफल बनाने में हिरदेश कुमार, मनमोहन सिंह, सरिता कुमारी, सुविता, नीरज, छाया, मीता, मालती, अमृता, पूनम, जयश्री, सुमन आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms
plz call me jitendra patel