Breaking Newsछत्तीसगढ़जगदलपुर
श्री रामलला दर्शन योजनांतर्गत 5 अगस्त को तीर्थयात्रा पर रवाना होंगे जिले के 87 श्रद्धालु

जगदलपुर, 31 जुलाई 2025/ श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत 5 अगस्त को जिले के 87 श्रद्धालु अयोध्या धाम तीर्थयात्रा पर रवाना होंगे। जिले के सभी श्रद्धालु बस से दुर्ग के लिए रवाना होंगे, वहीं 6 अगस्त को मध्यान्ह 12 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेंगे। अयोध्या धाम के लिए रवाना होने वाले श्रद्धालुओं में जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र के 21, बकावंड विकासखंड के 15, बस्तर विकासखंड के 17, जगदलपुर विकासखंड के 10, लोहंडीगुड़ा विकासखंड के 8, तोकापाल विकासखंड के 5, दरभा विकासखंड के 7 और बास्तानार विकासखंड के 4 श्रद्धालु शामिल हैं।