अम्बेडकर नगर : बाल गोपाल नि:शुल्क एकेडमी के तत्वाधान में युवा समाजसेवी निलेश यादव के नेतृत्व में सिपाह,रामनगर, में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

आलापुर (अम्बेडकर नगर) बाल गोपाल नि:शुल्क एकेडमी के तत्वाधान में युवा समाजसेवी निलेश यादव के नेतृत्व में सिपाह,रामनगर, में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सत्रह युवाओं ने रक्तदान कर समाजसेवा का एक मिसाल प्रस्तुत किया है। मालूम हो मौके पर शिविर संयोजक युवा समाजसेवी निलेश यादव ने कहा कि रक्तदान के लिए यदि लोग जागरूक हो जाएं तो रक्त की कमी से किसी भी मरीज की मृत्यु को हम रोक सकते है,इस दौरान संस्था द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी किया गया,। 71वीं बार रक्तदान करते हुए समाजसेवी अंशु बग्गा ने आह्वान किया कि हम सभी को नियमित रूप से रक्तदान में सहभाग करना चाहिए।
शिविर में कुल 32 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिसमें से फिट पाए गए कुल सत्रह रक्तवीरो का नाम,नीरज मौर्य,दुष्यंत यादव,सुनील कुमार,आनंद कुमार,प्रमोद कुमार,शलेंद्र कुमार मिश्र,हेमंत यादव,प्रदीप कुमार, विनोद कुमार जयसवाल,अमन मौर्य,राहुल मौर्य,अंशु बग्गा,अजय कुमार,राहुल,सुरेंद्र सोनी,विनोद कुमार, राघवेंद्र कुमार चौरसिया* आदि रहे,। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से पंख संस्था के अंशु बग्गा, काशिफ अहमद अंसारी,ऋषभ सावंत,सक्षम संस्था से मानस वर्मा,युवा समाजसेवी रेहानबरकाती,जाहिल सुहैल,कमलेश मिश्रा,अनिल मिश्रा,पूर्व ब्लाक प्रमुख बलराम गौतम,अशोक सत्यार्थी,विजय प्रताप गिरी, आलोक वर्मा,अतुल पाल,राहुल, अंश, प्रिंस, शिवांश,का भी सहयोग रहा। रक्तकोष राजकीय मेडिकल कॉलेज अंबेडकरनगर की टीम डॉक्टर सिद्धांत त्रिपाठी,नवीन दीक्षित, दीपक नाग,प्रीतम, रोहित, आशीष, बाबूराम वर्मा,शनि,आदि उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: हाजिर ना होने पर पुलिस ने घर पहुंचकर किया 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा

Sun Jul 3 , 2022
हाजिर ना होने पर पुलिस ने घर पहुंचकर किया 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा हसेरन चौकी क्षेत्र के गांव गोपालपुर मे सन 2016 में चल रहे मुकदमा के अंतर्गत न्यायालय में हाजिर न होने को लेकर पुलिस ने गांव पहुंचकर नोटिस चस्पा किया। गांव मे निवासी शांति देवी पत्नी भारत […]

You May Like

Breaking News

advertisement