बिहार:आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 56वीं वाहिनी एस.एस.बी. बथनाहा द्वारा कुशमाहा में किया गया वृहद सिविक एक्शन प्रोग्राम

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 56वीं वाहिनी एस.एस.बी. बथनाहा द्वारा कुशमाहा में किया गया वृहद सिविक एक्शन प्रोग्राम ।

“देश की सुरक्षा देश की हिफाजत” थीम पर सीमावर्ती ग्रामीण जनता और बच्चों को देशभक्ति शार्ट मूवी दिखाई गई।

  1. मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता अभियान ।
  2. कृषि यंत्र व उन्नत किस्म के बीज का वितरण ।
  3. स्कूल प्रबंधक को खेल सामग्री का वितरण।
  4. निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर ।

नरपतगंज (अररिया)
रिपोर्ट – विनय ठाकुर

56वीं वाहिनी स.सी.ब. बथनाहा द्वारा कोविड 19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए, उच्च विद्यालय कुशमाहा में वाहिनी कमांडेंट श्री मुकेश कुमार सिंह मुंडा के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “वृहद नागरिक कल्याण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सीमावर्ती ग्रामीण जरूरतमंद किसानों और खेतिहर मजदूरों को कृषि उपकरण व उन्नत किस्म के बीज (स्प्रे मशीन, फावरा व हायब्रिड मक्का बीज) का निःशुल्क वितरण कर उन्हें सम्मानित किया गया। जिससे कुल 51 गरीब किसान व मजदूर लाभान्वित हुएl सीमावर्ती 04 स्कूलों के छात्र-छात्राओं को स्कूल प्रबंधक के साथ विभिन्न प्रकार के खेल सामग्रियों का वितरण किया गया, जिससे कुल 2585 स्कूली बच्चे लाभान्वित हुए। पशु चिकित्सक द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाकर सीमावर्ती ग्रामीणों के पशुओं का निःशुल्क जाँच कर मुफ्त दवाईयाँ दी गई, जिससे कुल 186 पालतू मवेशी लाभान्वित हुए। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर “देश की हिफाजत देश की सुरक्षा” विषय वस्तु पर कार्यक्रम के शुरूवात में उपस्थित समस्त ग्रामीणों एवं देश के भविष्य कहे जाने वाले छात्र-छात्राओं को सामुहिक रूप से मानव तस्करी के विरुद्ध बनी डॉक्युमेंट्री, देशभक्ति शॉर्ट मूवीज और महिला सशक्तिकरण के उपर बनी शॉर्ट फिल्म दिखाकर जागरूक किया गया ।
सामानों के वितरण के पश्चात द्वितीय कमान अधिकारी श्री कस्तुरी लाल ने उपस्थित सभी ग्रामीणों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ प्रतिवर्ष इस तरह के कल्याणकारी कार्य करते हैं जिसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है I इसके अतिरिक्त हर साल एस.एस.बी. स्किल डेवलपमेंट कोर्स भी कराती है जिससे ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियां स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनती हैं l इसके अलावे उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं को CAPFs/SSB जॉइन कर देश सेवा के साथ-साथ स्वनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने मानव तस्करी के विरुद्ध सभी ग्रामीणों को जागरूक किया।
इस अवसर पर डॉ. ई. चाओबा सिंह, मुखिया पीपरा श्री गणेश मंडल, महिला प्रधान कुशमाहा श्रीमति पूजा कुमारी, बी कंपनी प्रभारी निरीक्षक रमेश मल्होत्रा, उप-निरीक्षक प्रेम कुमार गुप्ता, जन प्रतिनिधि, 4 स्कूलों के प्रधानाध्यापक, समस्त शिक्षक, छात्र-छात्राएं बहुतायत संख्या में ग्रामीण एवं एस एस.बी. बल कार्मिक उपस्थित हुए l

एस.एस.बी. द्वारा आयोजित इस कल्याणकारी कार्यक्रम का स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल प्रशासन और स्थानीय जनता द्वारा काफी सराहा गया और ऐसे कार्यक्रमों के लिए कुशमाहा क्षेत्र के सीमावर्ती गाँव के चयन के लिए कमांडेंट मुकेश कुमार मुण्डा को आभार प्रकट किया गया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:सड़क दुर्घटना में प्राइवेट शिक्षक की मौत के बाद हुआ हंगामा

Thu Mar 10 , 2022
सड़क दुर्घटना में प्राइवेट शिक्षक की मौत के बाद हुआ हंगामा । आगजनी व आरोपी के घर भीड़ का हमला । नरपतगंज (अररिया)रिपोर्ट – विनय ठाकुर बथनाहा पंचायत के पूर्व सरपंच विद्यानंद मंडल का मंगलवार की देर संध्या एनएच 57 पर मंडल चौक के निकट एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक […]

You May Like

Breaking News

advertisement