दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के तत्वाधान में चीफ़ वार्डेन राजीव शर्मा एवं डिप्टी कन्ट्रोलर राकेश मिश्र के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के वलियन्टीयर्स द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आई0 एम0 ए0 ब्लड बैंक सिविल लाइन्स में किया गया, रक्तदान शिविर का शुभारंभ ज़िलाधिकारी/नागरिक सुरक्षा के नियंत्रक रविन्द्र कुमार ने किया। शिविर में प्रथम रक्तदान डिवीज़नल वार्डेन रंजीत वशिष्ठ ने 64 वीं बार रक्तदान करके एंव डिप्टी कंट्रोलर राकेश मिश्रा ने रक्तदान करके रक्तदाता वार्डन्स को प्रेरित करने का कार्य किया । तथा शिविर में 74 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया । तथा पूर्ण समय नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डेन कैम्प में उपस्थित रहे । और वार्डेन रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
कैम्प में नागरिक सुरक्षा बरेली के तीनो प्रभागों, अलखनाथ प्रभाग, बारादरी प्रभाग एंव सिविल लाइन्स प्रभाग के वार्डन्स ने रक्तदान में हिस्सा लिया। जिनमें बारादरी प्रभाग के वार्डन्स ने सर्वाधिक रक्तदान किया । तथा पुर्व घटना नियंत्रण अधिकारी ताहिर कमाल द्वारा उनके परिवार के सहयोग से 5 यूनिट तथा पूर्व वार्डेन श्याम कृष्ण द्वारा भी 3 यूनिट रक्तदान का योगदान किया। तथा इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा के डिप्टी चीफ़ वार्डेन दिनेश कटियार, डिवीज़नल वार्डेन दिनेश यादव, डिवीज़नल वार्डेन शिवलेश पांडेय आदि सहित तीनो प्रभागों के वार्डेन उपस्थित रहे।