वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी रजि0 बरेली के तत्वावधान में संगठन की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु शाक्य के नेतृत्व में संगठन की कार्यकर्ताओ ने पंचशील नगर में लगाई (महिला-संसद)

वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी रजि0 बरेली के तत्वावधान में संगठन की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु शाक्य के नेतृत्व में संगठन की कार्यकर्ताओ ने पंचशील नगर में लगाई (महिला-संसद)

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ऋतु शाक्य ने कहा कि आज महिलाओं को अपने
अधिकारों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।आज संगठन में शक्ति है,आज महिलाओं को पहले पढ़ना चाहिए । पढ़कर अपने हक और हकूक के लिए संघर्स करना चाहिए।
आज महिलाएं आज देश की प्रधानमंत्री से लेकर विदेश मंत्री,
राष्ट्रपति बन रही हैं।
आज महिलाएं बड़े बड़े पदों पर सिशोभित है। मंडल अध्यक्ष
शशिप्रभा ने कहा कि
आज महिलाएं जागरक होकर
अपने अधिकारों को जानकर
अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वाहन पर बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,अभियान को आगे बढ़ाने के लिएहमारी सामाजिक संस्था वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी रजि0 ने उत्तर प्रदेश के लगभग 40 जिलों में
“आज की बेटी”
“कल का ताज”
मूहिम के चलाकर पिछले 6 वर्षों से,बेटियों को जन्म देने वाली लगभग 584 माताओं को और जच्चा को प्रोत्साहित करने के आशय से गांव-गांव एवं शहर के मोहल्ले-मोहल्ले जाकर सम्मानित किया चुका है।
संगठन की कार्यकर्ताएं बेटी के जन्म पर,उसके घर जाकर
एक कार्यक्रम आयोजित
करती हैं, बेटी जन्म पर मंगल- गीत गाती हैं-व बेटी पर कविताएं सुनाती हैं।
बेटी को जन्म देने वाली माँ को
तिलक लगाती हैं,फूलों की माला पहनाती हैं,ताज पहनाती हैं,पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत करती हैं।नबजात बेटी को तरह-तरह के उपहार भी देती हैं।
“बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ”
संकल्प पत्र भरवाती हैं।पूरे मोहल्ले के लोगों को इकट्ठा कर मोतीचूर के लडडू खिलाकर उत्सव मनाती हैं।जिस घर में बेटी का जन्म होता है उस घर के लोग संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा माँ-बेटी का स्वागत देखकर फुले नहीं समाते हैं।इसके बाद संगठन की प्रदेश अध्यक्ष ऋतु शाक्य,बेटी के माता-पिता के सम्पर्क में रहती हैं,उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी देती हैं, उनके डाकखाने व बैंक में खाते खुलवाती हैं।
सरकारी मदद से जुड़ी योजनाओं में उनकी मदद करती हैं।
संगठन की मंडल अध्यक्ष शशिप्रभा ने कहा कि हमारी इस नेक मूहिम को देखकर,
आज बेटी और बेटा में भेदभाव काफी कम देखने को मिल रहा है,
अब से 6 वर्ष पहले बेटे के जन्म पर अपार खुशियां मनाई जातीं थीं वहीं बेटी पैदा होने पर उस परिवार के चेहरे लटक जाते थे,
आज हमारी मुहिम रंग ला रही है।
लोग हमारे संगठन की मूहिम की खूब चर्चा कर रहें।
संगठन की जिलाध्यक्ष संगीता वर्मा ने कहा कि आज यह हमारी मूहिम पूरे उत्तर प्रदेश में
लोगों को खूब भा रही है।
अब लोग हमारे संगठन के कार्यकर्ताओं को फोन कर जानकारी देतें है कि मैडम हमारे मोहल्ले में व हमारे गांव में भी लड़की का जन्म हुआ है।
आप अपनी टीम के साथ आईये उसकी माँ का सम्मान करनें।
हमारी सामाजिक संस्था
वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी रजि0 ने-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मूहिम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,
को”आज की बेटी-कल का ताज”
मूहिम चलाकर जमीन पर उतारा है।कार्यक्रम में तारा देवी,
ऊषा किरन,अंजू रानी ,
नीरज कश्यप,अंजू श्री वास्तव, आरती गुप्ता,अंजू श्रीवास्तव,
विनीता मौर्य,शिवानी,कपिल मौर्य,संघमित्रा,मोहनी,भावना राजपूत,पिंकी मौर्य,मंजू ,
लक्ष्मी,आदि लोग उपस्थित रहीं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टोल पर पंचायत को सफल बनाने के लिए किसान एकता संघ ने गांवों में किया संपर्क

Sun Apr 2 , 2023
टोल पर पंचायत को सफल बनाने के लिए किसान एकता संघ ने गांवों में किया संपर्क दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : भोजीपुरा टोल पर 5 अप्रैल को होने वाली किसान पंचायत को सफल बनाने के लिए किसान नेता डॉ रवि नागर ने आज भोजीपुरा ब्लाक के आसपुर,बिलवा और पिपरिया गांव […]

You May Like

Breaking News

advertisement