बरेली: अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति/टास्क फोर्स की बैठक हुई सम्पन्न

अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय की अध्यक्षता में बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति/टास्क फोर्स की बैठक हुई सम्पन्न

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पाण्डेय की अध्यक्षता में आज बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति/टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर ने 05 हॉट-स्पॉट कुल चिन्हित कामकाजी बच्चे 50 को पुनः सत्यापन विभाग के श्रम प्रवर्तन अधिकारियों के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये, जिससे पुष्टि हो सके कि वह बच्चे निरन्तर विद्यालय में पढ़ रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार दिनांक 30 जून, 2023 तक विशेष बाल श्रम चिन्हांकन एवं पुनर्वासन अभियान चलाया जाएगा तथा सरकारी भवनों, तहसीलों के आसपास ढाबों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि जगहों पर अभियान चलाकर बाल श्रमिक नियोजित करने वाले दुकानदारों व सेवायोजकों के विरूद्व बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम-2016 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाये।
प्रभारी सहायक श्रमायुक्त ने अवगत कराया कि यूनीसेफ एवं श्रम विभाग के समन्वय से संचालित नया सवेरा योजना के अन्तर्गत जनगणना वर्ष-2011 के आंकडों के अनुसार अधिक कामकाजी बच्चे वाले हॉट-स्पॉट ग्रामों/वार्ड को बाल श्रम मुक्त घोषित करना और कामकाजी बच्चों का शैक्षिक व बौद्विक विकास करके उन्हें समाज की मुख्य धारा में जोड़ने हेतु बिथरी चैनपुर ब्लाक के ग्राम उडला जागीर एवं चन्द्रपुर बिचपुरी एवं शहरी वार्ड सहसवानी टोला, मॉडल टाउन एवं बानखाना को बाल श्रम मुक्त घोषित कराते हुए बच्चों को शिक्षा की धारा से जोड़ा गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार की 05 वर्षीय कार्य योजना के अन्तर्गत लक्षित किये गये ब्लाक बिथरी चैनपुर के ग्राम 02 व शहरी वार्ड 03 कुल 05 हॉट-स्पॉट जिनको की ग्राम बाल संरक्षण समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति व ब्लाक बाल संरक्षण समिति द्वारा पूर्व में बाल श्रम मुक्त घोषित किया जा चुका है। इस कार्य में शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती राज विभाग ने भी अपना योगदान दिया। बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति के अध्यक्ष/सदस्यों द्वारा उक्त ग्राम एवं वार्डों को बाल श्रम मुक्त घोषित किये जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी एवं इस कार्य की प्रक्रिया को नया सवेरा के डी0टी0आर0पी0 द्वारा विस्तार से बताया गया। सर्व सम्मति से प्रस्ताव को समिति द्वारा पारित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अध्यक्ष बाल श्रम कल्याण समिति, सी0ओ0, जिला बाल संरक्षण अधिकारी, चाइल्ड लाइन, जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रभारी सहायक श्रमायुक्त, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बाल श्रम उन्मूलन जनपद समिति, बरेली/टास्क फोर्स के सदस्य, नया सवेरा के डी0टी0आर0पी0 सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला टूल-किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क माटी कला विद्युत चालित चाकों का किया गया वितरण

Sat Jun 10 , 2023
उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटी कला टूल-किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क माटी कला विद्युत चालित चाकों का किया गया वितरण दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित माटीकला टूल-किट्स वितरण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क माटी कला विद्युत चालित चाकों का वितरण मुख्य अतिथि […]

You May Like

Breaking News

advertisement