दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देशन में विकास खण्ड मझगवां के ग्राम गुरगावां मुस्तकिल में पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना का कैंप आयोजित किया गया। जिसमें उक्त योजना से सम्बन्धित कुल-25 महिलाएं अपनी पेंशन की समस्या लेकर आयीं। जिनको किसी कारणवश पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। आयी हुई महिलाओं की पेंशन देखी गयीं, जिसमें 13 महिलाओं की पेंशन में KYC करके तत्काल निस्तारण किया गया, शेष महिलाओं की पेंशन ब्लॉक होने के कारण उनको सही कराने हेतु आवश्यक अभिलेख प्राप्त किये गये एवं सम्बन्धित ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक को ब्लॉक पेंशन की पात्रता के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी मझगवां के माध्यम से पत्र प्रेषित कराने हेतु अवगत कराया गया ताकि शीघ्र ही ब्लॉक पेंशन को पुनः चालू किया जा सके। कैंप में सुश्री शिवानी शर्मा ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण), श्री रवि सिंह कंप्यूटर ऑपरेटर, हिमांशु कम्प्यूटर सहायक आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त ग्राम वासियों को महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।