बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर “स्वच्छता पखवाड़ा “के उपलक्ष्य में ई.एन.एच.एम.विभाग के निर्देशन में “स्वच्छ जल दिवस “के अंर्तगत कई रेलवे स्टेशनों, कालोनियों, स्कूलों, प्रशिक्षण केन्द्रों आदि की पानी की टंकी की साफ-सफाई व टंकियां की गई ठीक

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर “स्वच्छता पखवाड़ा “के उपलक्ष्य में ई.एन.एच.एम.विभाग के निर्देशन में “स्वच्छ जल दिवस “के अंर्तगत कई रेलवे स्टेशनों, कालोनियों, स्कूलों, प्रशिक्षण केन्द्रों आदि की पानी की टंकी की साफ-सफाई व टंकियां की गई ठीक

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : संपूर्ण भारतीय रेल पर मनाये जा रहे ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2023 तक ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में आज ‘‘स्वच्छ जल दिवस‘‘ की थीम के अन्तर्गत रामनगर, काशाीपुर, काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं, रुद्रपुर सिटी, टनकपुर, पीलीभीत, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, फर्रुखाबाद एवं कन्नौज आदि सभी रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे कालोनियों, कार्यालयों, स्वास्थ्य इकाईयों, प्रशिक्षण केन्द्रों, स्कूलों, रनिंग रुम्स, लाबियों में जलापूत्र्ति के निमित्त उपलब्ध पानी की टंकियों की साफ-सफाई के साथ-साथ जनमानस को ‘‘जल बचाओ, जीवन बचाओं और पृथ्वी बचाओ‘‘ जैसे स्लोगनों द्वारा जागरूक किया गया। साथ ही कुछ रेलवे स्टेशनों पर पानी का नमूना लेकर उसमें क्लोरीन की मात्रा नाप कर जल की शुद्धता की जाँच की गई और स्टालों पर मौजूद पैक्ड खाद्य पदार्थों, पानी बोतलों एवं स्टेशन परिसर के नल से पानी का नमूना संकलित कर लैब को जाँच के लिए भेजा गया।
‘‘स्वच्छ जल अभियान‘‘ के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों, रेलवे कालोनियों, स्वास्थ्य इकाईयों, प्रशिक्षण केन्द्रों एवं कार्यालयों में स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए लीक हो रहे पाईपों की मरम्मत, फिल्टर संयंत्र सहित सभी पानी उपचार संयंत्रों का निरीक्षण किया गया, जहाँ कहीं भी टूटे आईटम मिले तो उन्हें बदला गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

Wed Sep 27 , 2023
कलेक्टर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन कार्यों के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश लोक सेवा गारंटी, जनदर्शन, समय सीमा के लंबित प्रकरणों का समय सीमा में करें निराकरण – कलेक्टर जांजगीर-चांपा 27 सितम्बर 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कल समय सीमा बैठक में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में […]

You May Like

Breaking News

advertisement