दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों द्वारा बैंक शाखाओं में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस द्वारा बैंकों में सुरक्षा इंतजाम परखते हुए बैंक अधिकारी/कर्मचारियों व खाताधारकों को रुपये के लेनदेन के समय सतर्कता बरतने का सुझाव दिया गया व बैंक में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नजदीकी थाने व पुलिस चौकी पर सूचना देने हुत कहा गया एवं सुरक्षा गार्डों को ब्रीफ किया गया । एटीएम व बैंकों के बाहर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तथा बैंक में लगे सुरक्षा सम्बन्धी उपकरणों को चेक करते हुए ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों/बैंक सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।