श्री बांके बिहारी मंदिर में चल रहे रासलीला महोत्सव में वृन्दावन से पधारे संतों के लाडले श्री कुंज बिहारी शर्मा के निर्देशन में श्रीराम नाम महिमा लीला के प्रस्तुतीकरण के साथ हुई संपन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : श्री बांके बिहारी मंदिर बरेली में चल रहे रासलीला महोउत्सव में वृन्दावन धाम से पधारें संतों के लाडले श्री कुंज बिहारी शर्मा जी के निर्देशन में श्री राम नाम महिमा ( नाम का मूल्य ) लीला के प्रस्तुतीकरण के साथ संपन्न हुआ ।
“कहौ कहा लगि नाम बड़ाई, राम सकें नाम गुण गाई “
आज की पूरी लीला प्रसंग श्री राम नाम पर आधारित था ,जिस में एक साधारण जीव भगवान का नाम लेने के कारण इंद्र ,धर्मराज ,ब्राह्मा एवं भगवान शंकर जी को साधन बना कर कैसे साकेत में भगवान श्री राम की गोद में बैठ जाता है एवं आवा गमन से मुक्त हो जाता है। यह प्रसंग पूज्य श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार ( भाई जी ) के कल्याण पत्रिका संपादन काल में कल्याण पत्रिका में छपा, इसका लीला रूपांतरण पूज्य हरी बाबा के कृपापात्र श्री प्रेमानंद महाराज जी ने लिखा ।यह लीला नाम निष्ठा को लेकर है यदि जीव के ह्रदय में नाम निष्ठा जागृत हो जाये तो रूप, लीला ,धाम, सहज प्रकट हो जाएंगे ।
श्री निकुंज बिहारी रास लीला मंडल के सभी पात्रों द्बारा बहुत भावपूर्ण एवं रसमय प्रस्तुति करण किया गया ।मंदिर समिति के विनोद ग्रोवर , दिनेश तनेजा ,विजय् गुप्ता ,रमेश खनिजो ,विजय बंसल ,अश्वनी अरोरा ,अशोक गोयल,राजीव भसीन,दीपक भटिआ ,मनोहर धीरवानी,होशिआर् सिंह ,शामिल रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अरोड़ा महासभा फिरोजपुर शहर की बैठक में श्री तिलक राज अरोड़ा को सर्व समिति से अरोड़ वंश फिरोजपुर शहर का प्रधान नियुक्त किया गया:अश्विनी ढींगरा

Mon Sep 9 , 2024
फिरोजपुर 08 सितंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]= अरोड़ा महासभा फ़िरोज़पुर शहर की एक बैठक जनक होटल में सतीश अरोड़ा वाईस प्रधान ,अश्वनी धींगढ़ा मुख्य सलाहकार ,अशोक पसरीचा कार्यकारणी मेम्बर अरोड़ा महा सभा पंजाब की हाज़री में हुई जिस में श्री तिलक राज अरोड़ा आड़ती को फ़िरोज़पुर शहर का प्रधान […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us