जिलाधिकारी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण व किला क्रासिंग से लेकर रामपुर रोड़ की तरफ मानव श्रंखला बनाकर नागरिकों के लिए सड़क सुरक्षा के लिए तत्पर रहने के लिए किया गया जागरूक

जिलाधिकारी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा मानव श्रंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण व किला क्रासिंग से लेकर रामपुर रोड़ की तरफ मानव श्रंखला बनाकर नागरिकों के लिए सड़क सुरक्षा के लिए तत्पर रहने के लिए किया गया जागरूक

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : सिविल डिफेंस श्री अलखनाथ प्रभाग द्वारा माननीय नियंत्रक/ जिलाधिकारी महोदय नागरिक सुरक्षा के निर्देशानुसार उपनियंत्रक श्री राकेश मिश्र जी व वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक श्री प्रमोद डागर जी के कुशल नेतृत्व में सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रभाग के वार्डनों द्वारा किला क्रासिंग से रामपुर रोड की ओर मानव श्रृंखला बनाकर नागरिकों को सड़क सुरक्षा के लिए तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल, स्टाफ आफिसर टू डिवीजनल वार्डन अनूप शर्मा, स्टाफ आफिसर फायर हरीश भल्ला, आई.सी.ओ. गीता शर्मा, कंवलजीत सिंह, राजीव छाबड़ा आदि ने वार्डनों के सहयोग से यातायात नियमों के पालन के महत्व को बताते हुए यातायात नियमों के पालन करने हेतु दुपहिया वाहन चालकों को हलमेंट का उपयोग करने व कार चालकों को ड्राइविंग करते हुए सीट बेल्ट के उपयोग का महत्व बताते हुए उन्हें इनका उपयोग अपनी सुरक्षा की दृष्टि से करने हेतु निर्देशित किया न कि चालान काटे जाने के डर से। तत्पश्चात कार्यक्रम के समापन से पूर्व उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने सभी वार्डनों व राहगीरों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। सभी ने यातायात नियमों के पालन करने की शपथ लेकर यह संकल्प लिया कि यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन स्वयं करने के साथ साथ अपने परिवार व मित्रों को भी कराने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में प्रभागीय वार्डन हरीओम मिश्र, उपप्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल, स्टाफ आफिसर अनूप शर्मा, आईसीओ हरीश भल्ला, कंवलजीत सिंह, गीता शर्मा, राजीव छाबड़ा, पोस्ट वार्डन विवेक खण्डेलवाल, विशाल सक्सेना, सुनील वर्मा, अनुकाम शर्मा, साबिर हसन खां, संजय खंडेलवाल डिप्टी पोस्ट वार्डन सरनजीत सिंह, सर्वेश मौर्य, सैक्टर वार्डन आशीष दिवाकर, जितेन्द्र गंगवार, प्रभात चौधरी, मो. आरिफ, अमित आनंद, राजीव श्रीवास्तव, मो. अलीम, संजय वर्मा, अभय रस्तोगी, विभोर देवल, रवीश कौशिक, लवनीश भटनागर, राजू, डिम्पल मेंहदीरत्ता, कमलजीत कौर, रचित मिश्रा, हर्षित मिश्रा, कशिश सक्सेना, अभिषेक जैन, राजेश शाक्य, पप्पू मौर्य, शिवम अग्रवाल, कमलेश, देशराज, सुधांशु, विनय गर्ग, विशाल वर्मा, अश्वनी सक्सेना, प्रांजुल शुक्ला, राजेश, मो. फैसल व कार्यालय सहायक खालिद आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गोरौल में छठ घाट निर्माण को लेकर केन्द्रीय मंत्री व सांसद से आफरीदी ने की मुलाकात

Tue Jan 24 , 2023
हाजीपुर(वैशाली)जिले के गोरौल प्रखंड के मुस्तफापुर हरशेर गाँव में छठ घाट के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री पशुतपि कुमार पारस से वॉइस ऑफ खाकी ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहम्मद अफरीदी इदरीसी ने मुलाकात की।मुलाक़ात के दौरान अपने गांव की समस्या की बात की।बात चीत में […]

You May Like

Breaking News

advertisement