दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा संचालित पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसएफ 55 बटालियन चकमीरा की बीओपी में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा संचालित पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसएफ 55 बटालियन चकमीरा की बीओपी में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया*

फिरोजपुर 19 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा संचालित पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीएसएफ 55 बटालियन चकमीरा की बीओपी में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। संस्थान की ओर से छायादार और फलदार 100 पौधे बीएसएफ बीओपी के लिए प्रदान किए गए।इस अवसर पर स्वामी धीरानन्द जी ने जवानों को समझाते हुए कहा कि मानव के स्वयं के स्वभाव के कारण मानव और प्रकृति के बीच का संतुलन बिगड़ गया है जिस कारण पर्यावरण प्रदूषण की समस्या पैदा हो गई है। इस समस्या का एक ही हल है कि मानव प्रकृति से जितना लेता है उतना वापस करे यानी जितने पेड़ काटता है उससे दुगने पेड़ों को लगाए। पौधारोपण एक महान कार्य है इस कार्य को हम सभी को मिलजुलकर करना चाहिए।स्वामी जी ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए।पौधारोपण कार्यक्रमों में सभी जवानों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया।स्वामी धीरानंद जी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए सभी जवानों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और जवानों को संस्थान का आध्यात्मिक साहित्य भी प्रदान किया।

पौधारोपण कार्यक्रम में कम्पनी कमांडर रणधीर सिंह, राजेन्द्र जी, बलदेव सिंह, संदीप खुराना ने विशेष रूप से हिस्सा लिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>अमृतवेला प्रभात सोसायटी की ओर से फिरोजपुर के धार्मिक संस्थाओं से मिलकर श्री कृष्ण मंदिर मोहल्ला सचदेवा में किया सत्संग और निकाली विशाल प्रभात फेरी</em>

Fri Aug 19 , 2022
हरि कृपा राधे रानी की अपार कृपा से फ़िरोज़पुर शहर बना वृंदावन,बरसाना गली गली गुंजी राधे राधे के नाम से प्रभात फेरी में उमड़ा श्री कृष्ण भक्तों का जनसैलाब फिरोजपुर 19 अगस्त [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष मे अमृत वेला प्रभात सोसायटी व शहर की […]

You May Like

advertisement