उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन फिरोजपुर द्वारा संचालित रेलवे बाल निकेतन स्कूल में मंडल रेल प्रबंधक डॉ: सीमा शर्मा के मार्गदर्शन में ग्रीष्मकालीन शिविर का किया गया आयोजन

फिरोजपुर दिनांक-05.07.2022 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, फिरोजपुर द्वारा संचालित रेलवे बाल निकेतन स्कूल में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. सीमा शर्मा के मार्गदर्शन में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन दिनांक 15 जून से 25 जून, 2022 तक किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को आउटडोर और इनडोर दोनों सामूहिक गतिविधियों सहित शैक्षिक, रचनात्मक और मनोरंजक कार्यक्रम प्रदान करके उनके व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा देना था। उन्हें विभिन्न गतिविधियों जैसे खेल, योग, नृत्य, कला और शिल्प, शब्दावली निर्माण और अपने देश के बारे में अनेक ज्ञानवर्धक जानकारियों से अवगत कराया गया। बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। रेलवे अधिकारियों और उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की टीम ने भी भारत के विभिन्न राज्यों के हस्तशिल्प के ऑडियो-विजुअल सन्देश और ‘अपने देश को जानें’ गतिविधि के संबंध में संवाद सत्र के दौरान स्वेच्छा से भाग लिया। प्रतिदिन कार्यक्रम के अंत में बच्चों को स्वस्थ और स्वच्छ अल्पाहार भी दिया गया। इस दौरान पौधारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक बाल निकेतन स्कूल परिसर में पौधे रोपे। समर कैंप का हिस्सा बनकर बच्चे अत्यधिक खुश थे, जहाँ उन्होंने नए दोस्त बनाए और नई-नई जानकारियों से परिचित हुए। शिविर में बच्चों को बौद्धिक और मनोरंजक तरीके से सीखने की कला ने उन्हें आत्मविश्वासी बनने और विभिन्न प्रकार के समृद्ध अनुभवों को घर ले जाने में मदद की।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

लालकुआं अपडेट: 11 जुलाई को होगा 100 आवासों का आवंटन,

Tue Jul 5 , 2022
स्लाग,इंतजार खत्म 11 जुलाई को होगा 100 आवासों का आवंटन। रिपोर्टर, जफर अंसारी स्थान, लालकुआ एंकर, लालकुआ नगर पंचायत के अध्यक्ष लालचंद सिंह ने कहा कि आगमी 11जुलाइ को गरीबों को आवास आवंटित किये जायेंगे उन्होंने कहा कि लालकुआं आंशिक संशोधन तथा लाभार्थियों के साथ अनुबंध कि औपचारिकताएं पूरी होने […]

You May Like

Breaking News

advertisement