सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877
वृन्दावन : श्रीकृष्ण कीर्ति फाउंडेशन व श्रीराधा माधव सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में द्विदिवसीय भक्त निवास एवं पावन गौशाला का भूमि पूजन महोत्सव 6 से 7 जुलाई 2024 पर्यन्त अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए श्रीकृष्ण कीर्ति फाउंडेशन के सचिव डॉ. सतेंद्र जोशी ने बताया है ने बताया है कि निकुंजवासी संतश्री कुंडल कृष्ण महाराज की सद्प्रेरणा से श्रीधाम वृन्दावन में संकल्पित भक्तनिवास व गौशाला के निर्माण हेतु आयोजित द्विदिवसीय भूमि पूजन महोत्सव में 6 जुलाई 2024 को सायं 6 बजे से छटीकरा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में भजन संध्या एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित होगा। तत्पश्चात् भागवत विदुषी कीर्ति किशोरी सभी भक्तों-श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वचन देंगी।रात्रि 8:30 बजे से महाप्रसाद आदि के कार्यक्रम होंगे।
7 जुलाई को प्रातः 07 बजे से 08 बजे तक गोवर्धन रोड़, छटीकरा में निर्मित होने वाली गौशाला का भूमि पूजन का आयोजन संपन्न होगा।तत्पश्चात प्रातः 08:15 बजे से भक्त निवास का भूमि पूजन मां वैष्णो देवी मंदिर के सामने शक्ति धाम मार्ग पर होगा। इसके अलावा पूर्वाह्न 10 बजे बाल भोग (प्रसाद) आदि के कार्यक्रम संपन्न होंगे।
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में अनेक प्रख्यात संत, विद्वान, धर्माचार्य एवं विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।
गौशाला भूमि पूजन के मुख्य यजमान सतपाल बंसल एवं भक्त निवास (भवन) भूमि पूजन की मुख्य यजमान श्रीमती दर्शना देवी ने सभी से इस महोत्सव में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।