भारतीय ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वाधान में सीतापुर के ईमानदार पत्रकार स्वर्गीय राघुबेन्द्र बाजपेई की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा

सर्व समाज जागरूकताअभियान (भारत)एबं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के संयुक्त तत्वाधान में सीतापुर के ईमानदार पत्रकार स्वर्गीय राघुबेन्द्र बाजपेई की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा शास्त्री नगर में नितिन तिवारी के आबास पर की गयी।जिसमें मोमबत्ती जलाकर तथा दो मिनट का मौन रखकर सभी ने पत्रकार रघुबेन्द्र बाचपेई को श्रद्धांजलि दी।
शोकसभा की अध्यक्षता सेवा निब्रत्त स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ब्रजेश चौहान ने की संचालन जिला उपध्यक्ष एबँ मीडिया प्रभारी इं प्रमोद कुमार शर्मा ने किया।
शोक सभा के आयोजक नितिन तिबारी रहे।
मुख्य वक्ता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा तथा सर्व समाज जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि माधव मिश्र रहे।
शोक सभा में प्रमुख रूप से राजकीय इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य देबेश मिश्रा,ब्राह्मण महिला महासभा की जिला उपाध्यक्ष श्री मती रानी शर्मा,श्री मती कृष्णबती चौहान एबं ड्राइंग स्टॉफ एसोशियेशन के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा,राम प्रकाश राठौर,कमलेश राठौर,हर्ष तिवारी,कब्या तिवारी,नाब्या तिवारी,शिबानी सारसस्वत आदि मौजूद रहे।
मुख्य वक्ता अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा,एबं सर्व समाज जागरूकता अभियान भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कवि माधव मिश्र ने कहा कि ईमान दार प्रत्रकार राघुबेन्द्र बाचपेई की गोली मारकर दिन दहाड़े हत्या किया जाना मीडिया जगत के लिए चुनौती है ।इस दुःखद घटना से हम सबको गहरा आघात पहुँचा है।हम सब उनकी आत्मा शांति की कामना करते हुये परिवार को ईश्वर से धैर्य की कामना करते हें।
सीतापुर के एस एस पी श्री चक्रेश मिश्रा से बात कर पूर्ण प्रकरण की बिस्त्रित जानकारी करेंगे और बताना चाहते हें कि18/03/2025 को मेरे साथ प्रतिनिधि मंडल सीतापुर जाकर एस एस पी से बात करेगा कि घटना में संलिप्त सभी दोषियों का पर्दाफाश किया जाये।इसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल पत्रकार के परिजनों से भेंटकर सांत्वना देते हुए संम्बेदना प्रकट करेगा।पत्रकार की दिन दहाड़े हत्या से जानता में आक्रोश है।
इस शोकसभा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करते हें कि पत्रकार के परिजनों को दो करोड़ राहत राशि,पत्नी को नौकरी एबं बच्चों की उचित शिक्षा कराने की व्यबस्था की जाये।
शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए ब्रजेश चौहान,संचालक इं प्रमोद कुमार शर्मा,कार्यक्रम संयोजक नितिन तिवारी,अनिल कुमार मिश्रा,देबेश मिश्रा श्री मती रानी शर्मा ने बिचार व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा में प्रमुख रूप से हर्ष तिवारी,नाब्या तिवारी,काव्य तिवारी,राम प्रकाश राठौर,कमलेश राठौर,कृष्णवती चौहान आदि उपस्थित रहे।
समाचार प्रेषक
इं प्रमोद कुमार शर्मा
(जिला उपाध्यक्ष)
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा
एबं
सर्व समाज जागरूकता अभियान
(जिला मीडिया प्रभारी)
जनपद बदायूँ।