Uncategorized

जिलाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ के नेतृत्व में आज़मगढ़ कांग्रेस ने वाराणसी मणिकर्णिका घाट ध्वस्तीकरण व माता अहिल्याबाई होलकर जी की मूर्तियों के अपमान के विरोध में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

जिलाध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ के नेतृत्व में आज़मगढ़ कांग्रेस ने वाराणसी मणिकर्णिका घाट ध्वस्तीकरण व माता अहिल्याबाई होलकर जी की मूर्तियों के अपमान के विरोध में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। वाराणसी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट के ध्वस्तीकरण एवं माता अहिल्याबाई होलकर जी की ऐतिहासिक मूर्तियों के अपमान की घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ द्वारा जिलाधिकारी महोदय, आजमगढ़ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया, उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने इस घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक और हमारी ऐतिहासिक-सांस्कृतिक विरासत पर हमला बताते हुए कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस मणिकर्णिका घाट का जीर्णोद्धार वर्ष 1791 में माता अहिल्याबाई होलकर जी द्वारा कराया गया था, उसे अचानक ध्वस्त करना न केवल काशी की धार्मिक परंपराओं का अपमान है, बल्कि देश की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति शासन की असंवेदनशीलता भी दर्शाता है। ध्वस्तीकरण के दौरान माता अहिल्याबाई होलकर जी की पवित्र एवं ऐतिहासिक मूर्तियों का मलबे में दब जाना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पर चोट है।

इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि—
1. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी अधिकारियों/व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
2. तोड़ी गई मूर्तियों को तत्काल मलबे से निकालकर ‘खासगी देवी अहिल्याबाई होलकर चैरिटिज ट्रस्ट, इंदौर’ को सुपुर्द कर उनके नियत स्थान पर पुनः प्रतिष्ठित किया जाए।
3. मणिकर्णिका घाट का पुनर्निर्माण एवं सौंदर्याकरण काशी के सम्मानित धर्माचार्यों और काशीवासियों से विचार-विमर्श के बाद ही कराया जाए।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐतिहासिक धरोहरों के साथ हो रहे इस प्रकार के अनादर को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी और जरूरत पड़ी तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में रियाजुल हसन, राहुल राय, तेज बहादुर यादव, चंद्रपाल सिंह यादव, बेलाल बेग, अंसार अहमद, मुन्नू यादव, नरेंद्र सिंह, शीला भारती, सीमा भारती, मो. आमिर, प्रेमा चौहान, संतोष सिंह, ओम प्रकाश सरोज, मंत्तराज यादव, राम अवध यादव , केदार मौर्य, शिवमंगल सिंह , अमरजीत यादव , रामकुमार यादव , श्यामदेव यादव , विवेक राय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me jitendra patel