यूपी आज़मगढ़:नायब तहसीलदार के नेतृत्व में कोटे की दुकान की हुई जांच

विवेक जायसवाल की रिपोर्ट बुढ़नपुर आजमगढ़ मुख्यमंत्री से कोटे की शिकायत के बाद भदौरा गांव पहुंची जांच टीम , ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर गंभीर आरोप । बता दें अतरौलिया थाना क्षेत्र के भेदौरा गांव के ग्रामीणो की मुख्यमंत्री से शिकायत पर 27 जून को नायब तहसीलदार बूढ़नपुर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम गांव में पहुंची। कोटे की दुकान में अनियमितता को लेकर जांच टीम ने लोगो का राशन कार्ड नम्बर सहित बयान नोट किया। जांच में लोगो मे कोटेदार के प्रति भारी आक्रोश दिखा। लोगो ने गांव में ही ‘कोटेदार को सस्पेंड करो’ का नारा लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया। बताते चलें कि 7 जून को भेदौरा के ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री कार्यालय को एक पत्र के माध्यम से राशन वितरण में हो रही घटतौली के मामले को अवगत कराया था। जिसपर मुख्यमंत्री कार्यालय से जिलाधिकारी आज़मगढ़ को जांच कराने का निर्देश दिया गया। जिसके क्रम में 27 जून रविवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में जांच टीम ने पहुंचकर जांच किया। स्थानीय गांव निवासी हेमंत कुमार ने बताया कि कोटेदार राशन वितरण में घटतौली करते हैं और प्रति यूनिट 1 किलोग्राम राशन काटते हैं। वहीं राशन 3 से 4 रु. प्रति किलोग्राम के रेट से देते हैं। गांव के ही विजय कुमार ने बताया कि उनके घर मे 6 यूनिट है और 24 किलोग्राम राशन मिलता है, जबकि मानक के अनुसार उन्हें 30 किलोग्राम राशन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो सरकार द्वारा फ्री में राशन वितरित किया जा रहा है उसमें उन्हें केवल 20 किलोग्राम राशन मिलता है, जबकि मानक के अनुसार 30 किलोग्राम राशन मिलना चाहिए। ऐसे ही तमाम लोग थे जिनकी कोटेदार से कुछ न कुछ शिकायत थी।वही कुछ लोगो की शिकायत राशन वितरण में हो रही घटतौली को लेकर थी तो कुछ लोग कोटेदार के मनमाने व्यवहार से नाराज थे। वही कुछ लोगो का कहना था कि अंगूठा लगवाने के कई कई दिन बाद कोटेदार द्वारा राशन वितरित किया जाता है जो गलत है। गाँव मे बहुत कम लोग ऐसे भी थे जिनको पूरा राशन मिल रहा था। कोटेदार के खिलाफ भारी विरोध के बीच जांच कर रहे नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी आज़मगढ़ के निर्देश पर वह कोटे की जांच करने के लिए आये हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले भेदौरा गांव की हरिजन बस्ती में लोगो का बयान नोट किया गया ततपश्चात मुस्लिम बस्ती के लोगो का बयान नोट किया गया और आखिरी में राजभर बस्ती में लोगो का बयान नोट कर लिया गया है। हम लोगो ने जांच पूरी कर ली है और गांव के लोगो का जो भी बयान है उसे सुरक्षित रख लिया गया है। जल्द इसे जिलाधिकारी महोदय को सौप देंगे।इस मौके पर नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह आरो, सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव, कांस्टेबल विजय आदि लोग उपस्थित थे। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी जालौन : सभाषद के आवास पर लगाई गई 50 लोगों को बैक्सीन

Tue Jun 29 , 2021
, कोंच(जालौन)मुहल्ला जबाहर नगर नईबस्ती स्थित सभाषद रविकांत कुशवाहा के आवास पर दिन सोमवार को स्वास्थ्य बिभाग से आई टीम में डॉ राजेश निरंजन ए एन एम पूनम लाक्ष्यकर स्टाफ नर्स रचना गौतम फालेरिया बिभाग से मैथिली प्रभाकर द्वारा 45 प्लस के 50 लोगों को बैक्सीन की डोज दी गयी […]

You May Like

advertisement