उत्तराखंड:-काँगेस विधायक फुरकान अहमद के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन,वापस हो कृषि कानून ओर किसानों पर दर्ज मुकदमे,

उत्तराखंड:-काँगेस विधायक फुरकान अहमद के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन,वापस हो कृषि कानून ओर किसानों पर दर्ज मुकदमे,
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
सागर मलिक

कलियर। किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने,न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर खरीद की गारंटी करने का कानून बनाने आद‍ि की मांंग की।और तीनो काले क़ानून व किसानों पर थोपे गए मुकदमें वापस लेने की मांग को लेकर नयाब तहसीलदार के माध्यम से उत्तराखंड राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।शनिवार को पिरान कलियर में सोहलपुर रोड स्थिति विधायक के कैम्प कार्यालय पर विधायक हाजी फुरकान अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार सुदेशपाल सैनी को उत्तराखंड राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें किसानों पर थोपे गए तीनों काले कानून को वापस लेने और किसानों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की गई।इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा कि केन्द्र सरकार काले कानून थोप रही हैं,और किसानों की जमीन छीनकर अंबानी-अडानी सरीखे काॅरपोरेट घरानों के हवाले करने वाले तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का ऐतिहासिक देशव्यापी आंदोलन जारी है। इस आंदोलन को आम जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है।
ये विनाशकारी कृषि कानून न किसानों व किसानी को तबाह कर देंगे, बल्कि आम जनता को दाने-दाने का मोहताज बना देंगे।मजदूरों और गरीब अवाम को खाद्य सुरक्षा से भी वंचित कर देंगे क्योंकि खाने की वस्तुओं को बाजार और जमाखोरी के हवाले कर दिया जायेगा। राशन की प्रणाली समाप्त कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में आज रिकाॅर्ड-तोड़ बेरोजगारी और साथ ही कमरतोड़ महंगाई है,मोदी सरकार का बजट भी किसान मजदूर विरोधी है।
ये कृषि कानून फांसी का फंदा है जिससे किसानों और आम जनता को खुद को मुक्त करना है। सरकार हठधर्मिता छोड़े और देश के किसानों की बात सुनकर तीनों कृषि कानूनों को वापस ले नही तो आंदोलन के चलते उनको अपने कदम वापस खींचने पर मजबूर होना ही पड़ेगा। इस दौरान विधानसभा प्रभारी सतेंद्र शर्मा, जोधराज सैनी, जाधवराम सैनी ,शाहिल राणा, संजय सैनी,
सन्दीप सैनी, भानु प्रताप, भावना अंजलि, राजेन्द्र गिरी, कृष्णपुरी,जगपाल ,राकेश सैनी, राजेश सैनी,नाजिम त्यागी, पप्पू पीरजी, अमजद मलिक,इसरार शरीफ,आतिश गिरी,अरुण सैनी, अनित कुमार,अमरीश सैनी, जेनिश सैनी,सौरभ सैनी ,रईस अहदम ,सलीम पीरजी ,इसमसिह ,फरमान अहमद,इसरार ,अमजद मलिक आदि उपस्थित रहें

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:-लालकुआं ब्रेकिंग,<br>480 पाउच कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार, चार फरार हुए, बाइक सीज

Sun Feb 7 , 2021
उत्तराखंड:-लालकुआं ब्रेकिंग,480 पाउच कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार, चार फरार हुए, बाइक सीजजफर अंसारी की रिपोर्ट लालकुआं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस अवैध नशे के कारोबारियों के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने में लगी हुई […]

You May Like

advertisement