मैगा वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में 1 अक्टूबर को 95 जगहों पर लगेगी कोरोना वैक्सीनेशन की डोज :अनुपमा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

शहर के हर वार्ड से लेकर गांव के कोने-कोने तक प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण किया जाने का है लक्ष्य।

कुरुक्षेत्र, 30 सितंबर – उप जिला सिविल सर्जन डा. अनुपमा ने कहा कि लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा शेड्यूल जारी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इस अभियान के तहत जिले के अंतिम व्यक्ति तक को कोरोना की वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिले में 01 अक्तूबर को 91 स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जाएगी ताकि शहर के हर वार्ड से लेकर गांव के कोने-कोने तक प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण किया जाने वाले लक्ष्य को पूरा किया जा सके। उन्होंने वीरवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रतिदिन शेड्यूल जारी कर लोगों को कोरोना की पहली व दूसरी डोज दी जा रही है। इस अभियान के तहत एलएनजेपी अस्पताल में कोवैक्सीन व कोवीशिल्ड की डोज लगाई जाएगी तथा इसके साथ-साथ मथाना सीएचसी, लाडवा सीएचसी, बारवा व मोबाईल टीम द्वारा कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पिहोवा सीएचसी, पिहोवा सीएचसी, बाउली साहिब गुरुद्वारा, बीबीपुर सरकारी स्कूल, गुमथला गढु सब सैंटर, बटहेडी सरकारी स्कूल, भारत विकास परिषद पिहोवा, जुरासी कलां सरकारी स्कूल, हमीरा फार्म एडब्लयूसी, दिवाना सरकारी स्कूल, मीराजी पीएचसी, मेघा माजरा सब सैंटर, गंगहेडी सरकारी स्कूल, हरिगढ भौरख, कैंथला खुर्द सब सैंटर, रामगढ रोड पीएचसी, सीएचसी मथाना, सिरसमा डेरा एडब्लयूसी, बोढी सरकारी स्कूल, दौलतपुर सरकारी स्कूल, सीएचसी बारना, सब सैंटर बारना, भैंसी माजरा सरकारी स्कूल, घराडसी सरकारी स्कूल, खानपुर रोडान सरकारी स्कूल, ज्योतिसर सब सैंटर, समसपुर सरकारी स्कूल, खंडीरपुरा सरकारी स्कूल, खानपुर कोलिया पीएचसी, प्रतापगढ सरकारी स्कूल, इशरगढ सरकारी स्कूल, खेडी मारकंडा शिव मंदिर, कसेरला कम्यूनिटी सैंटर, अमीन पीएचसी, अमीन कुमार धर्मशाला, बीड अमीन सरकारी स्कूल, पलवल सरकारी स्कूल, पलवल सरकारी स्कूल, चिब्बा सरकारी स्कूल, झिंवरहेडी सरकारी स्कूल, अजराना खुर्द सरकारी स्कूल, गोगपुर जीएमएस, लुखी, सराय सुखी जीएमएस, राम मंदिर पिपली, रोड धर्मशाला उमरी, जोगना खेडा, किरमच पीएचसी, नरकतारी एडब्लयूसी, बारवा कोवीशिल्ड की डोज लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि आलमपुर एडब्लयूसी, हथीरा सब सैंटर, समसीपुर एडब्लयूसी, लाडवा सीएचसी, पीएचसी टाटका, जालखेडी सरकारी स्कूल, बीड खेडी सरकारी स्कूल, गुढा पीएचसी, नवारसी एडब्लयूसी, भूखरी सरकारी स्कूल, धनौरा जाटान एडब्लयूसी, मेहरा सरकारी स्कूल, सीएचसी बाबैन, हमीदपुर खेडा मंदिर, संगौर सरकारी स्कूल, झांसा सीएचसी, कलसानी सरकारी स्कूल, मदनपुर सरकारी स्कूल, बीबीपुर सरकारी स्कूल, डांगली सरकारी स्कूल, कलसाना पीएचसी, लंडी सरकारी स्कूल, बीडीपीओ इस्माईलाबाद, सपरिंगडल पब्लिक स्कूल इस्माईलाबाद, इस्माईलाबाद पीएचसी, ठोल पीएचसी, ठरोली सरकारी स्कूल, मुगल माजरा सरकारी स्कूल,ठसकाली सरकारी स्कूल, ठोल रविदास मंदिर, शांतिनगर सरकारी स्कूल, अशोका पैलेस शाहबाद लाडवा रोड, यूपीएचसी मोहन नगर, महंत प्रभातपुरी स्कूल श्याम कालोनी, गीता निकेतन स्कूल, डीएवी स्कूल सैक्टर 3, गोबिंदगढ सरकारी स्कूल, दर्रा खेडा धर्मशाला, कृष्णा नगर गामडी यूपीएचसी, मोबाईल टीम, पॉली क्लीनिक सैक्टर 4 में कोवीशिल्ड की डोज लगाई जाएगी। उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने नजदीकी स्वास्थ्य शिविर में जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि कोरोना के संक्रमण की कडी को तोडा जा सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फोर्टिस अस्पताल मोहाली के डॉक्टरों ने प्रोस्टेट कैंसर रोगी का चौथी पीढ़ी की एक उन्नत रोबोटिक मशीन दा-विंची के प्रयोग से सफल आप्रेशन किया

Thu Sep 30 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र, 30 सितंबर –फोर्टिस अस्पताल मोहाली के डाक्टरों टीम ने पिछले महीने क्रांतिकारी चौथी पीढ़ी की रोबोटिक मशीन दा-विंची का सफल उपयोग करते प्रोस्टेट कैंसर से पीडि़त 65 वर्षीय एक मरीज का ऑपरेशन करके नया जीवन दिया। यूरोलॉजी, रोबोटिक और लेप्रोस्कोपिक […]

You May Like

advertisement