दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार आज पूरे प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में 1 जुलाई से 15 तक निपुण भारत मिशन स्कूल चलो अभियान-2024 कार्यक्रम के माध्यम से जसोली कम्पोजिट विधालय में नवीन छात्र छात्राओं का तिलक कर मिष्ठान खिलाकर उपहार भी कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल के साथ मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल जिलाधिकारी के द्वारा भेंट किए गए। तथा स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैंट विधायक प्रदेश सहकोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने मां सरस्वती जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर किया।
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने सभी छात्र छात्राएं उनके अभिभावक तथा उपस्थित सभी शिक्षकों को अपने संम्बोधन में कहा कि आप ही इन सभी छात्र छात्राओं के माता पिता है आपको इन सभी को अपने बच्चों के समान ही समझते हुए शिक्षा देनी है । तथा इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल जिला अधिकारी रविंद्र कुमार सीडीओ जब प्रवेश बीएसए संजय सिंह अरुण कश्यप अमरीश कठेरिया एडवोकेट शिशुपाल कठेरिया प्रदीप रोहिल्ला प्रेमपाल आदेश सैनी प्रसिद्ध पंकज रंजीत एवं सभी शिक्षकगण अभिभावक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मंच संचालन शिक्षक अशुतोष शर्मा ने किया।