उत्तराखंड: कृषि विभाग की SMAM योजना के अंतर्गत पोर्टल की साइड ना चलने से किसान मायूस,

कृषि विभाग कीSMAM योजना के अंतर्गत पोर्टल की साईड ना चलने से कास्तकार मायूस
जहां सरकार किसानों की आमदनी दुगनी करने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रही है वही SMAMयोजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाले कृषि यंत्रों के लिए काश्तकारों को निराश होना पड़ रहा है काश्तकार विगत अप्रैल 2022 से कृषि यंत्रों के लिए स्थानीय स्तर पर सीएससी सेंटरोके माध्यम से कृषि यंत्रों का आवेदन किया है लेकिन पोर्टल ना खुलनेतथा पोर्टल में खंडवार लक्ष्य निर्धारित ना होने से काश्तकारों को मायूस होना पड़ा कृषि विभाग द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से प्रसारित किया गया कि 21 सितंबर को 12:00 बजे पोर्टल के माध्यम से कृषि यंत्रों का लक्ष्य दिया जाएगा जिसके परिणाम स्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों से काश्तकार सुबह से ही अपने नजदीकी CHC सेंटरो में अपने यंत्रों के लक्ष्यों को प्राप्ति के लिए पहुंचे लेकिन दोपहर विभागीय पोर्टल साइट www.agmachinery.nic.in साइड सिर्फ 10 मिनट के लिए ही खुली उसके पश्चात साइड बंद कर दी गई या लक्ष्य समाप्त होनादर्शाया गया जिससे दूरदराज क्षेत्रों से आए काश्तकारों को मायूस होकर शाम अंधेरे में वापस लौटना पड़ा जिससे काश्तकारों में सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की और अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु शीघ्र प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय तथा कृषि मंत्री उत्तराखंड सरकार को अपनी समस्याओं से अवगत कराएगा

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Breaking News: गंग नहर में मगरमच्छ दिखने से सनसनी,

Thu Sep 22 , 2022
BREAKINGरूडकीगंग नहर में मगरमच्छ दिखने से सनसनीमगरमच्छ पकड़ने का हुआ प्रयासवन विभाग के पास नहीं है मगरमच्छ पकड़ने का साधनगंग नहर में बच्चे सीखते हैं तैरनारुड़की के सोलानी पार्क गंग नहर का मामला Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

Breaking News

advertisement