फिरोजपुर दिनांक-16.07.2024 {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=
मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत, मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में स्टेशन निदेशक, लुधियाना श्री दिवाकर वार्ष्णेय के अगुआई में दिनांक 15 जुलाई, 2024 को ट्रेन संख्या-15708 (अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस), ट्रेन संख्या-12317 (कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस) तथा ट्रेन संख्या-12920 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा- डॉ. अम्बेडकर नगर मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस) में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में उनके साथ मुख्य टिकट निरीक्षक लुधियाना श्री अमित राणा सहित 03 टिकट चेकिंग स्टाफ थे। टिकट चेकिंग के दौरान कुछ अनाधिकृत व्यक्ति आरक्षित डिब्बों में यात्रा करते हुए पाए गए। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए 148 यात्रियों से लगभग 90 हज़ार रूपये जुर्माना वसूला गया।
वरि० मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि बिना टिकट लेकर यात्रा करना कानूनन जुर्म है। उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि वे वैध टिकट लेकर ही यात्रा करे। उन्होंने बताया कि इस तरह का स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान फिरोजपुर मंडल के स्टेशनों तथा ट्रेनों में सतत् रूप से जारी रहेगा। उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि अगर वे “यूटीएस ऑन मोबाइल” एप से टिकट बुक करते है तो उन्हें लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा जिससे समय की बचत के साथ-साथ धन की भी बचत होगी।