फिरोजपुर 11 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान के अंतर्गत, मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन पर फिरोजपुर मंडल में टिकट खिड़की पर बिक्री को बढ़ाने हेतु टिकट जांच कर्मचारियों की उचित तैनाती की योजना बनाकर दिनांक 25 अक्टूबर से 10 नवम्बर, 2024 के बीच विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान विशेषकर उन ट्रेनों में चलाया गया जिनमें उच्च अधिकारियों द्वारा निगरानी के दौरान अनधिकृत एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक पाई गई।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि मुख्यालय विशेष टिकट चेकिंग अभियान फिरोजपुर मंडल के जालंधर-अमृतसर, फिरोजपुर-बठिंडा, लुधियाना-पठानकोट कैंट, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-पठानकोट कैंट, लुधियाना-जालंधर कैंट, श्रीनगर-बनिहाल आदि सेक्शनों पर चलाया गया। बिना टिकट और अनियमित यात्रा करते हुए लगभग बीस हजार रेल यात्रियों से एक करोड़ तेईस लाख रूपये से अधिक जुर्माना वसूला गया। इस दौरान रेल यात्रियों को “यूटीएस ऑन मोबाइल” एप के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि वे टिकट काउंटर से क्यूआर कोड, यूपीआई सहित अन्य ऑनलाइन पेमेंट के माध्यमों से सुगमतापूर्वक भुगतान कर अनारक्षित / आरक्षित टिकट बुक कर सकते है।