प्रदेश में हीं नहीं पुरे देश में बेरोजगारी दर बहुत तेजी से बढ़ी है – विनीत वत्स

कार्यकारिणी सदस्य विनीत वत्स (सोशल मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग ), ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा की भाजपा सरकार ने 2 करोड़ युवाओं क़ो रोजगार देने का वादा किया था लेकिन आज प्रदेश में हीं नहीं पुरे देश में बेरोजगारी दर बहुत तेजी से बढ़ी हे. हरियाणा में तो हालात ये हे की ज़ब कोई नई वेकन्सी आती हे निटिफिकेशन आने में ज्यादा वक़्त लग जाता हे उसके बाद रोल नंबर आने में 1 साल से ऊपर वक़्त लग जाता हे ज़ब रोल नंबर आता हे तो परीक्षा होने में भी एक साल का वक़्त लग जाता हे ज़ब परीक्षा होती हे तब पेपर लीक मामले में परीक्षा रद्द कर दी जाती हे जिससे युवाओं में निराशा बढ़ जाती हे युवाओं क़ो अब भाषण नहीं रोजगार चाहिए. वत्स ने कहा की मौजूदा सरकार में बेरोजगारी के साथ साथ महंगाई, अपराध बढ़ रहे हे. सरकार पेट्रोल डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी करके आम आदमी के ऊपर अतिरिक्त बोझ डाल रही हे जिससे फल सब्जियाँ महंगी हो जाने की वजह से आम आदमी के घर का बजट हीं बिगड़ गया हे प्रदेश में लूटपाट की घटना ने प्रदेश सरकार पर सवालिया निसान खड़ा कर दिया हे प्रदेश सरकार क़ानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरफ असफल रही हे.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बस में मिला युवक का शव,संदिग्ध स्थिति देख परिवार में मचा कोहराम

Sun Apr 4 , 2021
बस में मिला युवक का शव,संदिग्ध स्थिति देख परिवार में मचा कोहराम रिपोर्ट-आदित्य चतुर्वेदी अजमतगढ़-आजमगढ़-देशसच्ची खबरें सबसे पहले आजमगढ़ जिले के सगड़ी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अजमतगढ़ कस्बा निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फैजाबाद बस में मृत्यु हो गई। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि अभिषेक रस्तोगी […]

You May Like

advertisement