केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा के द्वारा मेधावी हुए सम्मानित , 300 लोधी समाज के मेधावियों का किया गया सम्मान

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : अवन्ती बाई लोधी परिवार और युवा लोधी सभा, बरेली में ‘लोधी मेधावी सम्मान समारोह’ का आयोजन अर्बन हार्ट सभागार, बरेली में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि माननीय बी.एल. वर्मा , केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि माननीय डॉ. उमेश गौतम, महापौर, बरेली एवं माननीय छत्रपाल सिंह गंगवार सांसद बरेली तथा डॉ. डी.सी. वर्मा, विधायक, मीरगंज ने 300 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस मौके पर बरेली लोधी समाज के अध्यक्ष गौरव राजपूत के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री बी.एल. वर्मा का 51 किलो फूलों की माला से स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में सफलता पाने के लिए मल्टी टास्किंग युवक बनना होगा सभी कार्य करना विद्यार्थी को आना चाहिए व्यवहार कुशल होना चाहिए तथा आसान कोर्स ना चुनकर साइंस के क्षेत्र में आगे बढ़ें, क्योंकि हमारे समाज ने हमेशा कठिन परिश्रम कर अपना मार्ग प्रशस्त किया है और अपनी पहचान बनाई है। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और इस मौके पर विभिन्न समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। तथा महापौर डॉ उमेश गौतम एवं डॉ डी.सी.वर्मा मीरगंज विधायक को बरेली रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक दीनदयाल लोधी, अध्यक्ष गौरव राजपूत, संरक्षक मोहन राजपूत, निहाल सिंह लोधी, प्रभु दयाल लोधी, महेश राजपूत, मुकेश राजपूत, निरंजन लोधी, हरिशंकर लोधी, मनीष राजपूत सहित समाज के सैकड़ों समाजसेवियों सहित मेधावी विद्यार्थियों के माता-पिता उपस्थित रहे।