वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कुरुक्षेत्र, 14 नवंबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने गुरुवार को यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग विभाग के “मोबाइल रेडियो संचार एवं 5जी नेटवर्क“ (एमआरसीएन-2024) की 5वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की सम्मेलन रिपोर्ट जारी की। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रोफेसर सचदेवा ने एमआरसीएन-2024 की आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मेलन रिपोर्ट इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शोधार्थियों और संकाय सदस्यों के लिए एक अमूल्य संसाधन के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की रिपोर्ट में 5जी तकनीक एवं मोबाईल रेडियो संचार तकनीक की आधुनिक युग में प्रासंगिकता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की रिपोर्ट में 355 प्रस्तुतियों में से चुने गए 60 पेपर प्रस्तुतियाँ शामिल हैं, साथ ही वायरलेस संचार में वैश्विक विशेषज्ञों के छह मुख्य भाषण भी शामिल हैं।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि इस व्यापक रिपोर्ट ने केयू एवं यूआईईटी संस्थान शैक्षणिक यात्रा में एक सफल अध्याय को चिह्नित किया है। यूआईईटी संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील ढींगरा ने बताया कि एमआरसीएन-2024 का आयोजन स्प्रिंगर के सहयोग से किया गया था, जिसमें दुनिया भर के विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं ने भाग लिया, जिन्होंने मोबाइल रेडियो और 5जी तकनीक में प्रगति को साझा किया। इस अवसर पर एमआरसीएन- 2024 के आयोजन सचिव डॉ. निखिल कुमार मारीवाला मौजूद रहे।