गोद लिए ग्राम मटियाली का उन्नत भारत टीम ने निरीक्षण किया!

गोद लिए ग्राम मटियाली का उन्नत भारत टीम ने निरीक्षण किया।

स्थान । नैनीताल।

रिपोर्ट जफर अंसारी

नैनीताल।जनपद नैनीताल के धारी ब्लाक के सदूरवर्ती ग्राम राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटियाल में कुमाऊँ विश्वविद्यालय, उन्नत भारत अभियान एव ए0बी0जी0स्कीम शेध परियोजना( बी.एस. आई कलकत्ता द्वारा पोषित ) के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गए ग्राम मटियाल का भ्रमण टीम द्वारा किया गया।

टीम द्वारा राजयकीय प्राथमिक विद्यालय मटियाल में कोरोना जागरूकता विषय पर विद्यार्थियों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियेगिता में योगेश सती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
टीम द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये गए।
उन्नत भारत अभियान की समन्वयक डॉ0नीलू लौधियाल एवं डॉ0सुषमा टम्टा द्वारा गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओे के साथ उनके कार्यों , समस्याओं एवं भविष्य की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया ।

समूह की महिलाओं को स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया गया। ।

कार्यक्रम में प्रो. ललित तिवारी ,निदेशक शोध एवं प्रसार कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा ग्रामीणों को उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासो एवं पौधारोपण के विषय में विस्तार से बताया गया।

प्रो. एल.एस. लौधियाल मुख्य अन्वेषक
ए0बी0जी0स्कीम शेध परियोजना द्वारा ग्रामीणों के तेजपत्ता, च्यूरा, अश्वगंधा , गिंगो बाइलोबा, एवं हिमालयन पाम के आर्थिक महत्व तथा रखरखाव के विषय में जानकारी दी।

बाईट डॉ नीलू लोधियाल ।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्लग: कांगेस चली गाँव की और!

Thu Sep 30 , 2021
स्लग- कांग्रेस चली गांव की ओररिपोर्ट- जफर अंसारीस्थान- हल्द्वानी एंकर- गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस एक कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है जिसका नाम है कांग्रेस चली गावँ की ओर। ये कार्यक्रम कल एक अक्टूबर को शुरू होगा जो 3 अक्टूबर तक चलेगा, जिसके तहत उत्तराखंड की 670 […]

You May Like

advertisement