चोरी की घटना का अनावरण; अवैध तंमचा व कारतूस 12 बोर तथा चोरी गये गैस सिलिन्डर इण्डेन कम्पनी व एक मोटर क्रम्पटन कम्पनी पाँच हार्स पावर व 2880/ रुपया नगद के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कोतवाली जीयनपुर
चोरी की घटना का अनावरण; अवैध तंमचा व कारतूस 12 बोर तथा चोरी गये गैस सिलिन्डर इण्डेन कम्पनी व एक मोटर क्रम्पटन कम्पनी पाँच हार्स पावर व 2880/ रुपया नगद के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटनाका विवरण – दिनांक 29/1/2023 को वादी मुकदमा संजय कुमार पुत्र स्व0 लालसा ग्रा0 व पो0 जमीन हरखोरी थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ थाना कार्यालय आकर सूचना दिया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के घर पर बक्सा व उसमे रखा नथियाँ, पायल ,कथपलानी कुछ नगद करीब 20,000 रूपया चुरा ले गया जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0स058/2023 धारा 457/380भादवि बनाम -1. अज्ञात चोर पंजीकृत है । जिसकी विवेचना उ.नि. उमेश कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है । दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त में आभियुक्तगण 1. कन्हैया राजभर पुत्र लालचन्द राजभर निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ आदि 03 नफर का नाम प्रकाश में आया ।,
तथा दिनांक 25/02/2023 को वादी मुकदमा श्री तेजप्रताप राय इं.प्र.अ. प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय खालिसपुर शिक्षा क्षेत्र- अजमतगढ थाना जीयनपुर आजमगढ उपस्थित थाना कार्यालय आकर एक किता प्रा0 पत्र हिन्दी लिखित व दस्तखती खुद की बताते हुए बावत विद्यालय के रसोईघर में चोरी हो जाने के सम्बन्ध दिये जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 123/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत है । जिसकी विवेचना उ.नि. श्री शंकर कुमार यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है । दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त में आभियुक्तगण 1. कन्हैया राजभर पुत्र लालचन्द राजभर निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ आदि 03 नफर का नाम प्रकाश में आया ।,
तथा दिनांक 04/03/2023 को वादी मुकदमा सत्यप्रकाश सिंह पुत्र स्व0 विजय बहादुर सिंह नि0ग्राम – हरसिंहपुर थाना – जीयनपुर आजमगढ थाना कार्यालय आकर एक किता तहरीर हिन्दी लिखित दस्तखती खुद का बताते हुए बाबत अभियुक्तगणों द्वारा वादी के खेत की सिंचाई हेतु लगा हुआ विद्युत मोटर काम्पटन कम्पनी 5 हार्स पावर का ट्यूबेल के अन्दर पीछे से दीवार का ईट खिसकाकर रात में चुरा ले जाने के सम्बन्ध में दिये जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0- 141/2023 धारा 457/380 भादवि बनाम – 1. कन्हैया राजभर पुत्र लालचन्द राजभर निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ आदि 03 नफर पंजीकृत है । जिसकी विवेचना उ.नि. देवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है । विवेचना के क्रम में –
गिरफ्तारी का विवरण – आज दिनांक – 06/03/2023 व0उ0नि0 देवेन्द्र कुमार सिंह व उ.नि. शंकर कुमार यादव मय हमराह द्वारा मु0अ0स0 58/2023 धारा 457/380/411भा0 द0 वि0व मु0अ0स0 123/2023धारा 380/411भा0द0वि0 व मु0अ0स0 141/2023 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त कन्हैया राजभर पुत्र लालचन्द राजभर निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ को नहर पुलिया बहद ग्राम बागखालिस के पास से समय करीब 7.05 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त के पास से एक अदद तंमचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व चोरी का एक अदद गैस सिलिन्डर इण्डेन कम्पनी व एक अदद मोटर क्रम्पटन कम्पनी पाँच हार्स पावर व 2880/ रुपया नगद बरामद हुआ उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0 अ0 सं0 146/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग –
1-मु0 अ0 सं0 146/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जीयनपुर जनपद-आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहास – कन्हैया राजभर पुत्र लालचन्द राजभर निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़
क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 58/2023 457,380,411 भादवि जीयनपुर आजमगढ़
2 123/2023 380/411भा0द0वि0 जीयनपुर आजमगढ़
3 141/2023 457/380/411 भादवि जीयनपुर आजमगढ़
4 146/2023 3/25 आर्म्स एक्ट जीयनपुर आजमगढ़

बरामदगी –
1-एक अदद तंमचा 12 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
2- चोरी का एक अदद गैस सिलिन्डर इण्डेन कम्पनी
3- एक अदद मोटर क्रम्पटन कम्पनी पाँच हार्स पावर व 2880/ रुपया नगद बरामद ।
गिरफ्तार अभियुक्त –

  1. कन्हैया राजभर पुत्र लालचन्द राजभर निवासी हरसिंहपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
    गिरफ्तारी करने वाली टीम –
    1.व.उ.नि. देवेन्द्र कुमार सिंह थाना कोतवाली जीयनपुर, आजमगढ़ ।
  2. उ.नि. शंकर कुमार यादव थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।
  3. का0 जितेन्द्र यादव थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।
  4. का0 अमर प्रसाद थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>सरकारी गनर प्राप्त करने के लिये रंगदारी की गलत सूचना देने वाले अभियुक्त डा0 संतोष कुमार मिश्रा के घर पर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा</em>

Mon Mar 6 , 2023
थाना गम्भीरपुर आजमगढ़सरकारी गनर प्राप्त करने के लिये रंगदारी की गलत सूचना देने वाले अभियुक्त डा0 संतोष कुमार मिश्रा के घर पर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पादिनांक- 09.12.2022 को वादी डा0 संतोष कुमार मिश्रा पुत्र त्रिपुरारी मिश्रा निवासी खरैला थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ द्वारा सूचना दिया गया कि मेरे मोबाइल नम्बर […]

You May Like

Breaking News

advertisement