प्रा0विद्यालय में हुयी चोरी की घटना का अनावरण; चोरी गये सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

थाना पवई
प्रा0विद्यालय में हुयी चोरी की घटना का अनावरण; चोरी गये सामान के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

पूर्व की घटना- दिनांक- 27.2.2022 को वादी उत्तमचन्द पुत्र मोखूराम नि0 ग्रा0 चकडेडवानी पो0छाऊ थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ, प्रधानाध्यापक प्रा0वि0 चकरामगरीब उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा विद्यालय के ताला व दरवाजे को तोड़कर गैसचुल्हा, सिलेण्डर, बर्तन प्लेट 07 अदद, चावल 10 किलो, खेल सामग्री बच्चो के चुरा ले गये है, के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 52/23 धारा 380 ,457 भादवि पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरणः- उ0नि0 पवन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा आज दिनांक 2.2.2023 को मु0अ0स0 52/23 धारा 457/380 भादवि से सम्बन्धित प्रकाश मे आये अभियुक्त कल्लू पुत्र महेन्द्र निवासी सैदपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को मय चोरी के माल एक अदद सिलेण्डर व एक अदद चुल्हा के साथ समय करीब 12.15 बजे बागबहार पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया ।दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है । अभियुक्त का चालान चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 27.2.2023 की रात मे चकरामगरीब बागबहार स्कूल से दरवाजा व ताला तोड़कर गैस सिलेण्डर ,गैस चुल्हा व चावल,प्लेट,व कुछ खिलौने चुराया था जिसमे चावल को मैने बेच दिया था जिसका पैसा खर्च हो गया तथा गैस सिलेण्डर व गैस चुल्हे को छिपा के रख दिया था कि एकाएक दो दिन के बाद जब मामला शान्त हो जायेगा तो किसी बहाने गोधना जाकर बेच दुंगा उससे कुछ पैसे मिल जायेगे । तथा खिलौना व प्लेट को रात मै ही मैने कही फेक दिया रात का समय था मुझे याद नही है कि कहा फेका था आज इसको बेचने के लिए बोरी मे छिपाकर रखकर ले जा रहा था कि लोगो को पता न चले कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।
पंजीकृत अभियोगः मु0अ0स0 52/23 धारा 457/380/411 भादवि, थाना पवई, आजमगढ़ ।
आपराधिक इतिहासः- मु0अ0स0 52/23 धारा 457/380/411 भादवि, थाना पवई, आजमगढ़ ।
बरामदगी — एक अदद गैस सिलेण्डर इस्तेमाली व एक अदद चुल्हा
गिरफ्तार अभियुक्तः—
1- कल्लू पुत्र महेन्द्र निवासी सैदपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-

  1. उ0नि० पवन कुमार सिंह हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना पवई, आजमगढ़ ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता मे होली और शव्वे रात के मद्देनजर जिले के सभी संभ्रांत नागरिकों व शान्ति समिति की मीटिंग का हुआ आयोजन

Wed Mar 1 , 2023
पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता मे होली और शव्वे रात के मद्देनजर जिले के सभी संभ्रांत नागरिकों व शान्ति समिति की मीटिंग का हुआ आयोजन दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : जिलाधिकारी तथा डीआईजी / एसएसपी ने जनता जनार्दन से दोनो त्योहार शांति पूर्ण, सद्भभाव पूर्वक एक […]

You May Like

Breaking News

advertisement